Samsung ने साल की शुरूआत में इंडियन मार्केट में ‘गैलेक्सी एम’ के नाम से नई स्मार्टफोन सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के तहत अभी तक Samsung Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। ये चारों फोन बजट प्राइस में शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। अपने फैन्स को तोहफा देते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज़ पर खास ऑफर की शुरूआत की है। इस ऑफर के तहत Amazon Prime Day के दौरान Galaxy M सीरीज़ के सभी स्मार्टफोंस को बेहद ही आर्कषक कीमत पर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Samsung की ओर से Amazon Prime Day सेल के तहत Galaxy M सीरीज़ शानदार ऑफर्स के साथ बेची जाएगी। यह खास तरह की सेल दो दिन तक मौजूद रहेगी जो आने वाली 15 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई की मध्यरात्रि तक चलेगी। Amazon Prime Day के दौरान Samsung के Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 स्मार्टफोन को न सिर्फ कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा बल्कि साथ ही कंपनी की ओर से अतिरिक्त बेनिफिट भी दिए जाएंगे।
यह है ऑफर्स
Samsung Galaxy M10
गैलेक्स एम10 को Samsung द्वारा दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन का एक वेरिएंट जहां 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। Amazon Prime Day में फोन के दोनों ही वेरिएंट्स को 1,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। बता दें Galaxy M10 का 2जीबी रैम वेरिएंट 7,990 रुपये तथा 3जीबी रैम वेरिएंट को 8,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Amazon Prime Day सेल में फोन के 2जीबी रैम + 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं Galaxy M10 का 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट सिर्फ 7,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करने पर उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त होगी।
Samsung Galaxy M10 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Samsung Galaxy M20
यह स्मार्टफोन भी भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया था। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है। Amazon Prime Day में Galaxy M20 के भी दोनों वेरिएंट्स को 1,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। वहीं साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर कंपनी 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी देगी।
Samsung Galaxy M20 का 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था तथा फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को कंपनी ने 12,990 रुपये की कीमत बाजार में उतारा था। वहीं अमेज़न की खास सेल में फोन में 3जीबी रैम वेरिएंट को सिर्फ 9,990 रुपये तथा 4जीबी रैम वेरिएंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यहां भी एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
Samsung Galaxy M20 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Samsung Galaxy M30
Samsung द्वारा Galaxy M30 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं गैलेक्सी एम30 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 17,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। वहीं Amazon Prime Day के दौरान फोन के दोनों ही वेरिएंट्स को 1,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।
Amazon Prime Day में Galaxy M30 के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 13,990 रुपये और 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। सेल में खरीदारी के दौरान एचडीएफसी कार्ड यूज़ करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
Samsung Galaxy M30 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Samsung Galaxy M40
Samsung Galaxy M40 इस सीरीज़ का सबसे नया और सबसे पावरफुल फोन है। बता दें कि यह सैमसंग का पहला मीड रेंज वाला स्मार्टफोन है जो इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन Amazon Prime Day के दौरान Galaxy M40 पर कंपनी सीधे 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके साथ ही गैलेक्सी एम40 को एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
इस फोन को मीडनाईट ब्लू और सी वॉटर ब्लू कलर के साथ ही प्राइम सेल में नए कॉकटेल आरेंज कलर में भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M40 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)