सैमसंग ने हाल ही में अपनी बिल्कुल नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘गैलेक्सी एम’ की शुरूआत की है। इस स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत सबसे पहले भारत में हुई है। सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुए थे। कम कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन स्मार्टफोंस की दिवानगी इतनी ज्यादा है अपनी पहली सेल में ही स्टॉक आउट हो गए।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन की आज पहली सेल थे। आज दोपहर 12 बजे से सैमसंग की आॅफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर गैलेक्सी एम10 और एम20 पहली सेल शुरू हुई थी। सेल शुरू होते ही इन स्मार्टफोंस को लेने वालो की इतनी भीड़ उमड़ी की कुछ ही देर में फोन का सारा स्टॉक बिक गया और वेबसाइट पर सोल्ड आउट का बोर्ड लग गया।
सैमसंग ने हालांकि कि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि गैलेक्सी एम10 और एम20 के कितने हैंडसेट बिके हैं और किस स्मार्टफोन को लोगों द्वारा ज्यादा खरीदा गया है। लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को पाने के लिए लाख से ज्यादा लोगों के वेबसाइट का रूख किया था। गैलेक्सी एम10 और एम20 का कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो जाना यह साफ करता है कि इस नई सीरीज़ के साथ सैमसंग की नई स्ट्रेटजी इंडिया में हिट हो गई है।
लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता ड्यूड्रॉप नॉच और एंडरॉयड 9 पाई वाला स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 5,999 रुपये
वहीं दूसरी ओर सैमसंग के इन दोनों सस्ते स्मार्टफोन्स इस रिकॉर्ड बिक्री के बाद शाओमी को भी खतरा नज़र आ रहा है। और शायद यही वजह है कि शाओमी अपने रेडमी स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट देते हुए गैलेक्सी एम सीरीज़ पर तंज कस रही है। बहरहाल सैमसंग गैलेक्सी एम10 और एम20 की अगली सेल अब आने वाली 7 फरवरी को होगी। सैमसंग वेबसाइट के साथ ही अमेज़न इंडिया ने इन दोनों स्मार्टफोंस को खरीदा जा सकेगा।