सैमसंग आने वाली 28 जनवरी को अपनी बिल्कुल नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘गैलेक्सी एम’ पेश करने जा रही है। सैमसंग इस सीरीज़ की शुरूआत सबसे पहले भारत में करेगी जिसके बाद यह फोन अन्य बाजारों में पहुॅंचेगा। सैमसंग ने लॉन्च डेट के अलावा इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि गैलेक्सी एम सीरीज में कौन-कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की कीमत की एक्सक्लूसिव जानकारी मिल गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की कीमत पर खुलासा 91मोबाइल्स को विश्वसनीय सूत्रों ने किया है। हमें मिली जानकारी के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाला गैलेक्सी एम10 सैमसंग की इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा जिसे 7,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी एम20 को 10,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि गैलेक्सी एम20 एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है, ऐसे में 12,990 रुपये इस फोन के ऊंचे वेरिएंट की कीमत हो सकती है।
आपको बता दें कि गैलेक्सी एम सीरीज़ सैमसंग की पहली स्मार्टफोन सीरीज है जो ‘वी’ शेप वाली नॉच के साथ लॉन्च होगी। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के लिए शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर वेबपेज बनाया जा चुका है जिससे साफ हो गया है 28 जनवरी को लॉन्च होने वाले ये फोन अमेज़न पर ही एक्सक्लूसिव बिकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम10 में जहां 3500एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी वहीं गैलेक्सी एम20 को 5000एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा।
28 जनवरी को आ रहा है सैमसंग एम सीरीज़ का पहला फोन गैलेक्सी एम20, लॉन्च से पहले ही जानें पूरी डिटेल