Samsung ने साल की शुरूआत में इंडियन मार्केट में ‘गैलेक्सी एम’ के नाम से नई स्मार्टफोन सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के तहत Samsung ने दो फोन लॉन्च किए थे जिनमें Galaxy M10 और Galaxy M20 शामिल थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन सैमसंग के सबसे सस्ते वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन थे। कम कीमत पर लॉन्च हुए इस स्मार्टफोंस में से Galaxy M10 की कीमत अब Samsung ने और भी कम कर दी है जिसमें बाद Galaxy M10 को और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Galaxy M10 को Samsung द्वारा भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन का एक वेरिएंट जहां 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कंपनी की ओर से अब इस फोन की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। सैमसंग द्वारा यह प्राइस कट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी जारी कर दिया गया है।
Galaxy M10 का 2जीबी रैम + 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन प्राइस कट के बाद इसे 6,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर फोन के 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था लेकिन अब यह फोन वेरिएंट 7,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M10
गैलेक्सी एम सीरीज़ का यह फोन ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। फोन में 720×1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। Galaxy M10 आशाही के ड्रैगनटेल ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो डिसप्ले को स्क्रैच व खरोचों से बचाता है। फोन के तीन किनारें जहां बेहद ही नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है। बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा और बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12, कीमत सिर्फ 11,990
सैमसंग ने गैलेक्सी एम10 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 14एनएम तकनीक पर बने सैमसंग के ही एक्सनोस 7870 पर रन करता है। Galaxy M10 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी तथा 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy M10 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाईड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Galaxy M10 डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Galaxy M10 में 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।