Samsung आने वाली 18 सितंबर को इंडिया में Galaxy M सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Galaxy M30s लॉन्च करने वाली है। 6,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट और शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट हो चुका है। वहीं अब खबर मिली है कि कंपनी इसी सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन Galaxy M10s भी जल्द ही भारत में लाने वाली है। Samsung Galaxy M10s को भी शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर टीज़ कर दिया गया है।
Samsung Galaxy M10s को शॉपिंग साइट अमेज़न पर दिखा दिया गया है। अमेज़न पर फिलहाल इस फोन का कोई प्रोडक्ट पेज नहीं बना है लेकिन इस वेबसाइट ने Galaxy M10s की फोटो के साथ ‘कमिंग सून’ लिखते हुए खुलासा कर दिया है कि सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को भी जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। अमेज़न द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की गई टीज़र ईमेज में Galaxy M10s के साथ ही ‘अमेज़न स्पेशल’ भी लिखा गया है, जिससे साफ हो जाता है कि यह स्मार्टफोन ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही बिकेगा।
डिसप्ले का खुलासा
अमेज़न द्वारा जारी की गई टीज़र ईमेज में Samsung Galaxy M10s का फ्रंट पैनल दिखाया गया है। फोटो में फोन को बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसके उपरी हिस्से पर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। Galaxy M10s के दोनों साईड जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर थोड़ा चिन पार्ट दिया गया है। टीज़न ईमेज में Samsung Galaxy M10s को #IMPOWERD हैशटैग के साथ दिखाया गया है। वहीं इस फोटो से यह भी पुख्ता हो गया है कि Galaxy M10s को सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत काफी कम होगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M10s को गूगल एंटरप्राईज़ और गीकबेंच जैसी वेबसाइट्स पर भी लिस्ट किया जा चुका है जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। इन लिस्टिंग और लीक्स की बात करें तो इनके अनुसार Galaxy M10s को 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम10एस को एंडरॉयड 9 पाई के साथ कंपनी के ही एक्सनॉस 7885 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।
Galaxy M10s को इन लिस्टिंग में 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है तथा फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M10s डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : Realme के ये 8 स्मार्टफोन होंगे एंडरॉयड 10 पर अपडेट, देखें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में शामिल
लीक्स के अनुसार Samsung Galaxy M10s को 4000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न की लिस्टिंग के बाद उम्मीद की जा रही है कि Samsung जल्द ही Galaxy M10s से पर्दा उठा सकती है। वहीं आशा है कि 18 सितंबर को Galaxy M30s के साथ ही Samsung Galaxy M10s की भी घोषणा कर सकती है।