Samsung ने इस महीने इंडिया में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के तहत नया फोन Galaxy M21 लॉन्च किया था। वहीं, गैलेक्सी एम में कंपनी के अपकमिंग फोन Galaxy M11 को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही थी, जिसपर अब विराम लग चुका है। कंपनी ने इस डिवाइस को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है।
Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M11 को चुपचाप पेश कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने बिना किसी प्रेस रिलीज जारी किए UAE की वेबसाइट पर डिवाइस को लिस्ट कर दिया है। वेबसाइट पर फोन की सभी जानकारी सामने आ गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और वॉयलेट में पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51 5G की ऑफिशियल फोटो आई सामने, क्वॉड कैमरे और पंच-होल का खुलासा
ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार फोन का रियर पॉलीकार्बोनेट का बना होगा। वहीं, फोन के बैक पर एक एलईडी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा व फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इसके साथ डिवाइस में लेफ्ट साइड में एक पंच-होल डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर ऑन-ऑफ बटन मौजूद होगा। साथ ही डिवाइस के नीचे चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल की पोजिशन दी गई है। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी और 8.4 इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4-इंच एलसीडी एचडी+ रिजोल्यूशन पंच होल डिसप्ले होगा। फोन में दिए जाने वाले चिपसेट को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इस बात की पुष्टी कर दी है कि Galaxy M11 में ऑक्टा-कोर सीपीयू होगा, जिसकी क्लकॉ स्पीड 1.8GHz होगी। इसके साथ ही फोन में 3GB व 4GB रैम के साथ 32GB व 64GB की स्टोरेज ऑप्शन होगा। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
लीक के अनुसास्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया जाएगा। वहीं, ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस में 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन होगा। साथ ही हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा होगा।
पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम11 में 5000mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन के ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.0 पर कार्य करेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा फोन की कीमत और सेल डिटेल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।