Samsung कंपनी ने नए साल की तैयारी जोरो पर शुरू कर रखी है। कंपनी साल 2021 में अलग अलग कैटेगरी में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लाॅन्च करने की कोशिश में है। इसी प्रयास के प्रूफ सैमसंग के दो सस्ते स्मार्टफोन भारतीय वेबसाइट पर सर्टिफाइड हुए है। कंपनी की गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ का Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन और ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन बीआईएस पर लिस्ट हुआ है, जिसने साफ कर दिया है कि कंपनी बेहद जल्द अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को इंडियन मार्केट में लाॅन्च करने वाली है।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानि बीआईएस की इस लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी एम12 को SM-M127G/DS माॅडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है तथा गैलेक्सी एफ12 को SM-F127G माॅडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। गौरतलब है कि बीआईएस लिस्टिंग में अमूमन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को नहीं दिखाया जाता है। लिहाजा सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स भी अभी पर्दे में ही है। लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया है कि कंपनी बेहद जल्द अपने इन स्मार्टफोंस को बाजार में लाने वाली है और नए साल पर ये फोन देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Samsung Galaxy F41
दोनों स्मार्टफोंस के लीक्स को छोड़कर हाल ही में गैलेक्सी एफ सीरीज़ में लाॅन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एफ14 की बात करें तो यह फोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों वेरिएंट्स में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का यूज़ किया जा सकता है। मार्केट में गैलेक्सी एफ41 का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये तथा 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F41 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 123डिग्री फिल्ड आफ व्यू की क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।