Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ा है। कंपनी की ओर से बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी, 48एमपी क्वॉड रियर कैमरा और 6.5 इंच 90हर्ट्ज़ डिसप्ले से लैस यह स्मार्टफोन भारत में सिर्फ 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 18 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Samsung Galaxy M12
सैमसंग गैलेक्सी एम12 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने फोन की स्क्रीन को इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश के साथ काम करती है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.9 प्रतिशत का है।
Samsung Galaxy M12 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वनयूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी एम12 में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही एक्सनॉस 850 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम12 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। यह भी पढ़ें : 18GB RAM और 6,000mAh बैटरी जैसी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ASUS ROG Phone 5 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम12 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M12 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम12 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
प्राइस व सेल
Samsung Galaxy M12 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। गैलेक्सी एम12 ने तीन कलर वेरिएंट में बाजार में एंट्री ली है जिसमें Black, Blue और White शामिल है। Samsung Galaxy M12 को आने वाली 18 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न से भी खरीदा जा सकेगा।
व्हा व्हा व्हा अबतक का इस साल का बेस्ट स्मार्टफोंन लॉन्च हुआ है।
मुझे बहोत खुशी हुई।
और इसे मै amezon सेलेना चाहूँगा