साल 2019 शुरू हो चुका है। नये साल के साथ तकनीक बाजार भी नए प्रोडक्ट्स व स्मार्टफोंस के साथ तैयार है। स्मार्टफोन यूजर्स को उम्मीद है कि नए साल के साथ उनकी पसंदीदा कंपनियां और ब्रांड कुछ अलग व शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। जनवरी में ही लॉस वेगास में सीईएस 2019 का महा आयोजन होने वाला है। इस मंच पर अनेंको टेक कपनियां अपनी तकनीक व प्रोडक्ट पेश करेगी। वहीं दूसरी ओर जनवरी महीने में भारतीय बाजार भी कई शानदार स्मार्टफोंस के लॉन्च के लिए तैयार है। आगे हमनें 5 ऐसे स्मार्टफोंस की जानकारी दी है जो इस महीने इंडिया में दस्तक देंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एम20
सैमसंग पहली बार इस सीरीज़ को विश्व के सामने पेश करने जा रही है। यह सीरीज़ अहम तो है ही क्योंकि सीरीज़ के स्मार्टफोंस का निर्माण भारत में नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट में हो रहा है। वहीं साथ ही इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि पूरी दुनिया में गैलेक्सी एम सीरीज़ के फोन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होंगे। चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत गैलेक्सी एम20, एम50 और एम10 स्मार्टफोंस पर काम चल रहा है और जनवरी महीने में गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।
गैलेक्सी एम20 को लेकर पता चला है कि इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस फोन को 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.0-इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार इस फोन को 3जीबी रैम मैमोरी व 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट एंडरॉयड वर्जन के साथ यह फोन सैमसंग के ही एक्सनोस 7885 पर पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को 15,000 रुपये से कम की कीमत में ही लॉन्च करेगी।
हुआवई नोवा 4
हुआवई नोवा 4 दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च हुआ था जो इस महीने भारत आने को तैयार है। इस फोन में 6.41-इंच फुलएचडी+ डिसप्ले के साथ पंच होल नॉच दी गई है। यह फोन 8जीबी रैम के साथ हाईसिलिकॉन कीरीन 970 चिपसेट पर कार्य करता है। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। हुआवई नोवा 4 में ट्रिपल रियर कैमर दिया गया है जिसमें 48-एमपी+16-एमपी+2-एमपी के कैमरा सेंसर है। यह विश्व का पहला फोन है जिसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 25-एमपी कैमरा सपोर्ट करता है। हुआवई नोवा 4 फास्ट चार्जिंग के साथ 3,750 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। चीन में इस फोन की कीमत 3,099 युआन (तकरीबन 30,000 रुपये) से शुरू है।
ऑनर व्यू20
ऑनर इंडिया ने ट्वीट कर दिया है कि ऑनर वी20 जल्द ही भारत आने वाला है। इस फोन का प्रोडक्ट पेज अमेज़न पर भी बना दिया गया है। यह फोन पिछले हफ्ते ही चीन में ऑनर वी20 नाम के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में भी पंच होल के साथ 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह हुआवई किरीन 980 चिपसेट पर रन करता है। भारत में यह फोन 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 48-एमपी का डुअल रियर तथा 25-एमपी का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए ऑनर व्यू20 में 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारत में ऑनर व्यू20 की शुरूआती कीमत 30,000 रुपये के करीब होगी।
रियलमी ए1
रियलमी चुनिंदा स्मार्टफोंस के दम पर भारत में मजबूत उपभोक्ता आधार बना रही है। वहीं अब कंपनी लो बजट सेग्मेंट में एक और नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। यह फोन इसी महीने भारत में रियलमी ए1 नाम के साथ दस्तक दे सकता है। अब सामने आई जानकारी के अनुसार रियलमी ए1 को मीडियाटेक हेलियो पी 70 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। कंपनी इसमें 2जीबी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 4,200एमएएच की बैटरी होगी। वहीं, फोटोग्राफी के लिए 13-एमपी+2-एमपी का डुअल रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।
हुआवई वाई 9 (2019)
हुआवई वाई 9 (2019) अमेज़न इंडिया पर लिस्ट हो चुका है और आने वाले दिनों में यह बाजार में भी दस्तक दे देगा। इस फोन में 6.5-इंच की फुलएचडी+ नॉच डिसप्ले दी गई है। चीन में यह फोन 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज तथा 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज के उपलब्ध है। एंडरॉयड ओरियो के साथ यह फोन हुआवई किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-एमपी व 2-एमपी का डुअल रियर कैमरा तथा 13-एमपी व 2-एमपी का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि भारत में हुआवई वाई 9 (2019) का बेस वेरिएंट 15,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च होगा।