पिछले साल खबर आई थी कि सैमसंग जल्द ही अपना नया एम सीरीज का फोन लॉन्च करने वाला है जो कि कंपनी के जे सीरीज के फोन को रिप्लेस करेगा। वहीं बाद 91मोबाइल्स ने एम सीरीज के बारे में कई एक्सक्लूसिव जानकारियां दी और आज सैमसंग ने अपने नए सीरीज के फोन गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में ये फोन ऑनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया के साथ उपलब्ध हैं और 5 मार्च से इनकी खरीदारी की जा सकती है।
सैमसंग के इन फोंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न सिर्फ इन्हें नए सीरीज में उतारा गया है बल्कि नए सोच के साथ पेश किया है। 2019 की शुरुआत में ही इस तरह के फोन लॉन्च कर कंपनी ने दर्शा दिया है कि आने वाले साल में क्या करने वाली है। इन्हें देखकर आप कह सकते हैं कि कंपनी पूरी बदल गई है। चाहे बात स्टाइल की करें, फीचर्स की करें या फिर प्राइस की। हर मामले में अब ये फोन दूसरे ब्रांड को टक्कर देते नजर आते हैं। हमारे पास सैमसंग के दोनों मॉडल गैलेक्सी एम10 और एम20 रिव्यू के लिए उपलब्ध थे और सबसे पहले हमनें एम20 का रिव्यू किया है। रिव्यू से पहले हमनें लगभग एक सप्ताह इसका उपयोग किया और जो भी जानकारी मिली वो आपके सामने है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 रिव्यू: ट्रिपल कैमरा कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन लेकिन थोड़ा धीमा
डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी एम20 की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जो यूनिबॉडी डिजाइन में है। कंपनी ने ग्लॉसी अर्थात चमकदार बैक पैनल का उपयोग किया है। हालांकि उपयोग के दौरान बॉडी पर थोड़े उंगलियों के निशान पड़ते हैं लेकिन वे आसानी साफ भी हो जाते हैं। पिछले पैनल पर आपको डुअल कैमरे के साथ फ्लैश दिखाई देगा। वहीं साथ में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साइड का डिजाइन थोड़ा बदला हुआ है। पहले जहां सैमसंग फोन में एक ओर पावर बटन और दूसरी ओर वॉल्यूम रॉकर देखने को मिलता था। वहीं इस बार फोन के दाईं ओर ही पावर और वॉल्यूम बटन हैं। जबकि बाईं ओर सिम स्लॉट दिया गया है। उपरी पैनल खाली है जबकि निचले पैनल में चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। मिलिए रियलमी यू1 से: सिर्फ सेल्फी एक्सपर्ट नहीं परफॉर्मेंस भी है शानदार
पिछले साल नॉच फोन ट्रेंड में थे लेकिन अब तक सैमसंग के पास ये सीरीज नदारद थे। गैलेक्सी एम20 से कंपनी ने नॉच की शुरुआत कर दी है। हालांकि सैमसंग द्वारा इसे नॉच का नाम नहीं दिया गया है। कंपनी ने वी शेप इनफिनिटी कहा है। नॉच पर फोन का सेल्फी कैमरा है और उपर की ओर ईयरपीस।
फोन देखने में स्लिम है और कॉम्पैक्ट भी। बड़ी स्क्रीन के बावजूद आसानी से आपकी हथेली में समा जाएगा। कोनें काफी स्मूथ हैं और ऐसे में हाथ में चुभते नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और देखने में भी स्मार्ट है। हालांकि इस रेंज में आप इसे बेस्ट लुकिंग फोन नहीं कह सकते। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 जानें कौन फोन है बेस्ट
डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। वी शेप इनफिनिटी के साथ पेश किए गए इस डिवाइस का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 है जबकि आसपेक्ट रेशियो 19.5:9 है। जैसा कि हम जानते हैं सैमसंग फोन डिसप्ले के मामले में बेहद खास होते हैं इस फोन का अहसास भी कुछ ऐसा ही होगा। फोन का डिसप्ले काफी चमकदार और वायरबरेंट है। वहीं टच भी काफी स्मूथ है। रही बात स्क्रीन प्रोटेक्शन की तो कंपनी ने इसे असाही ड्रैगनट्रेल कोटिंग के साथ पेश किया है। जहां तक हमारी जानकारी है इस रेंज में फुल एचडी+ डिसप्ले वाला कंपनी का यह पहला फोन है। डिसप्ले से आपको किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी एम20 को कंपनी ने नए एक्सनोस 7904 चिपसेट पर पेश किया है। मध्य रेंज का यह चिपसेट अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोन में 14 नैनो मीटर फेब्रिकेशन वाला 1.8गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो कोर्टेक्स ए73 आर्किटेक्चर पर आधारित है। कंपनी ने इसे 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में पेश किया है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 512जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। रही बात परफॉर्मेंस की तो यह कहा जा सकता है कि इस रेंज के पुराने सैमसंग फोंस से काफी अच्छा है। रोजमर्रा के कामों को आसानी से निबटा देता है। प्रयोग के दौरान हमनें इस पर पबजी और अस्फाल्ट 9 जैसे भारी भरकम गेेम खेले। यह प्ले तो सही तरह से कर रहा था लेकिन कभी-कभी थोड़ा अटकने की समस्या मिली। बावजूद इसके प्राइस देखकर कहा जा सकता है कि परफॉर्मेंस अच्छा है। वहीं हीटिंग की शिकायत नहीं थी।
ऑपरेटिंग सिस्टम
सैमसंग गैलेक्सी एम20, सैमसग एक्सपीरियंस यूआई 9.5 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। उपयोग में यह काफी आसान है और कुछ अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें आपको चैट ओवर विंडोज का ऑप्शन मिलेगा जो काफी अच्छा है। इसका फायदा यह है कि गेम खेलने या वीडियो देखने के दौरान यदि कोई नोटिफिकेशन आता है तो गेम खेलते हुए आप दूसरे विंडोज से चैट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन का इनफिनिटी एनिमेशन भी आपको इम्प्रेस करेगा। स्क्रीन ऑन करने पर नॉच के साथ एक हल्की सी रोशनी चलती है जो दूसरे नॉच से इसे अलग बनाता है। यदि आप चाहें तो नॉच को बंद कर सकते हैं ऑप्शन सेटिंग के अंदर डिसप्ले में दिया गया है।
कैमरा
अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी ने गैलेक्सी एम20 को ताकतवर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन के पिछले पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है। बड़े अपर्चर का फायदा यह है कि आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। वहीं दूसरा सेंसर सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। कंपनी ने इसे एफ/2.2 अपर्चर के साथ पेश किया है। यह सेंसर वाइड एंगल के लिए दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 120 डिग्री तक की फोटोग्राफी करने में सक्षम है। मेन कैमरे के साथ लाइव इमेज सपोर्ट है जहां आप ब्लर बैकग्राउंड के साथ पिक्चर ले सकते हैं। इसके साथ ही एचडीआर मोड और प्रो मोड जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। लाइव फोकस के दौरान पिक्चर को अच्छे से ब्लर करता है। हां कुछ जगह पर कटआउट थोड़े ज्यादा शार्प दिखते हैं या फिर बैकग्राउंड के साथ मर्ज हो जाता है लेकिन इस प्राइस को देखते हुए आप कमी नहीं निकाल सकते। वहीं वाइड एंगल फोटोग्राफी दूसरे प्रतियोगियों से इसे आगे खड़ा करता है।
फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी है और इस रेंज के किसी भी डिवाइस को टक्कर देने का दम रखता है। हालांकि हम सैमसंग ब्रांड से और बेहतर पिक्चर क्वालिटी की आशा कर रहे थे।
सेल्फी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कम रोशनी में सेल्फी के लिए इस फोन में स्क्रीन फ्लैश दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ भी आपको ब्लर बैकग्राउंड का ऑप्शन मिलेगा जिसे कंपनी ने सेल्फी फोकस का नाम दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा भी अच्छा है। डेलाइट में यह बहुत अच्छी तस्वीर लेता है परंतु कम रोशनी में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।
कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में तीन स्लॉट हैं जहां आप दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में वाईफाई के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। आप दोनों सिम में 4जी वोएलटीई चला सकते हैं।
बड़ी स्क्रीन में बेहतर मल्टीमीडिया अहसास के लिए कंपनी ने इसे डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है। ईयरफोन पर गाने सुनने के दौरान आप 360 सराउंड साउंड का अहसास कर पाएंगे। चार्जिंग व डाटा ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी दिया गया है जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है। इस रेंज के फोन में यह ना के बराबर है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेसअनलॉक भी दिया गया है।
बैटरी
कहा जा सकता है कि गैलेक्सी एम20 के साथ कंपनी बहुत ही तैयारी के साथ आई है। इस फोन में हर सेग्मेंट पर ध्यान दिया गया है। बड़ी स्क्रीन, डुअल कैमरा और वी शेप इनफिनिटी के साथ ही फोन में बड़ी बैटरी है। कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में यह फोन 15 घंटे से ज्यादा चला जो कि अच्छा कहा जा सकता है।
कीमत
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम20 के 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम वाला फोन 12,990 रुपये में लिया जा सकता है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखें कहें तो गैलेक्सी एम20 के साथ कंपनी ने सैमसंग मोबाइल को लेकर यूजर्स द्वारा किए जा रहे हर शिकायत को दूर करने की कोशिश की है। डिजाइन हो या डिसप्ले, प्रोसेसर हो या फिर कैमरा, या फिर बैटरी और प्राइस हर मामले में यह अच्छा ऑप्शन है। 10,990 रुपये के बजट में यह बहुत ही शानदार है। हां 12,990 रुपये वाले फोन को शाओमी और असूस के फोंस से चुनौती मिलेगी। इस बजट में रेडमी नोट 6 प्रो और ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 दमदार है।
फोटो क्रेडिट: राज राउत