सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 की कीमत में कटौती कर दी है। Galaxy M21 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 1500 रुपये की (Samsung Galaxy M21 New Price) कटौती है। सैमसंग ने पिछले साल Galaxy M21 को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था। Galaxy M21 स्मार्टफोन को सैमसंग ने 6000mAh की बैटरी, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया है। अगर आप सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सैमसंग ने Galaxy M21 की कीमत में कटौती कर दी है। यहां हम इस स्मार्टफोन की नई कीमत के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M21 की नई कीमतें
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑनलाइन मार्केट तो 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में कंपनी ने 1500 रुपये की कटौती की है। Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 12,499 रुपये की कीमत (Samsung Galaxy M21 Price In India) में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : स्लो चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा, आ रही नई बैटरी टेक्नोलॉजी दस गुना होगी तेज! – जानें Details
Samsung Galaxy M21 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में फ़्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉल दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। वहीं डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। Galaxy M21 स्मार्टफोन में सैमसंग का Exynos 9611 चिपसेट दिया है। इस स्मार्टफोन को Android 10 के साथ कंपनी के कस्टम यूआई के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Quantum2 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, यूजर्स को मिलेंगे दमदार सिक्योरिटी फीचर्स
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ फोन में 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है।इसके साथ ही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M21 में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन में 6000mAh की बैटरी और 15W का फास्ट चार्जर दिया है।