सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ हिट साबित हुई है। गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की डिमांड स्मार्टफोन यूजर्स के बीच बढ़ रही है। इसी सफलता को सैमसंग गैलेक्सी एम30 के साथ जारी रखना चाहती है। सैमसंग ने हालांकि अभी तक आफिशियल नहीं किया है कि गैलेक्सी एम30 कब तक बाजार में लाया जाएगा, लेकिन इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुक हैं। गैलेक्सी एम30 के लॉन्च की चर्चा अब एक बार फिर से तेजी पकड़ रही है। इस स्मार्टफोन को अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर देखा गया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि गैलेक्सी एम30 जल्द ही टेक मंच पर दस्तक दे देगा।
गैलेक्सी एम30 को फेडरल कमीशन कम्यूनिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स की अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह बात और भी प्रबल हो गई है कि सैमसंग जल्द ही इस फोन को मार्केट में उतार देगी। एफसीसी की लिस्टिंग में पता चला है कि गैलेक्सी एम30 सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि यह डिसप्ले इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करने में सक्षम होती है। लेकिन दूसरी ओर कुछ दिनों पहले सामने आई गैलेक्सी एम30 की फोटो में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया था।
गैलेक्सी एम30 डिजाईन
सैमसंग गैलेक्सी एम30 की लीक हुई हालिया फोटो में फोन के फ्रंट पैनल पर ‘वी’ शेप वाली नॉच को दिखाया गया है। फोन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। इस फोन को कंपनी द्वारा इनफिनिटी वी एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर रियर कैमरा बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर मौजूद है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। माइक्रोफोन फोन के उपर मौजूद है तथा नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी एम30 के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।
64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस होगा नोकिया 9, बदल जाएगी स्मार्टफोंस की दुनिया
कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एम30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार गैलेक्सी एम30 के रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन गैलेक्सी एम20 की तुलना में यह फोन अधिक पावरफुल होगा। लीक के मुताबिक गैलेक्सी एम30 में 2220 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी। इस फोन को कंपनी द्वारा 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है। इस फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एम30 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए73 एवं 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्ट ए53 के साथ सैमसंग एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करेगा। गौरतलब है कि यही चिपसेट सैमसंग गैलेक्सी एम20 में भी दिया गया है।
टेक्नो ने लॉन्च किए दो नए फोन, 3जीबी रैम के साथ ही डुअल कैमरा, शुरूआती कीमत 6699 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम30 डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। वहीं बैटरी की बात करें तो लीक के मुताबिक गैलेक्सी एम30 में यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है जो क्विक चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगी। बहरहाल गैलेक्सी एम30 की स्पेसिफिकेशन्स को पुख्ता करार देने के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम30 लॉन्च डेट कंफर्म किए जाते ही पाठकों को जानकारी दी जाएगी।