91मोबाइल्स ने कुछ दिनों पहले ही एक्सक्लूसिव खबर छापी थी जिसमें बताया गया था कि कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में नोएडा स्थित प्लांट में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के स्मार्टफोंस का निर्माण कर रही है। इस सीरीज़ के तहत गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 स्मार्टफोन के लॉन्च किए जाने की चर्चा है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन की लुक, डिजाईन व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल चुकी है। वहीं आज सैमसंग की इसी सीरीज़ के एक और नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम30 से जुड़ी नई खबर सामने आई है।
शाओमी ब्रांड पोको ला रहा है नया स्मार्टफोन, वनप्लस 6टी कर सकता है छुट्टी
सैमसंग गैलेक्सी एम30 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच पर इस फोन को एसएम-एम305एफ मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की इस लिस्टिंग से एक ओर जहां गैलेक्सी एम30 की उपस्थिति की पुख्ता हो गई है वहीं दूसरी ओर गीकबेंच पर फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। गीकबेंच से पता चला है कि सैमसंग अपने इस फोन को एक्सनॉस 7885 चिपसेट पर पेश करेगी जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।
गीकबेंच के अनुसार गैलेक्सी एम30 को एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया जाएगा। इस फोन को 4जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि गैलेेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 में 3जीबी रैम दिए जाने की बात पहले सामने आ चुकी है। गीकबेंच पर गैलेक्सी एम30 को सिंगल-कोर में जहां 1327 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में बेंचमार्किग साइट पर इस फोन को 4197 स्कोर प्राप्त हुआ है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 को गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 के साथ लॉन्च करेगी यह इस फोन के बाद इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं पहले सामने लीक्स के अनुसार 4जीबी रैम के साथ यह फोन 64जीबी स्टोरेज व 128जीबी मैमोरी सपोर्ट करेगा। सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी एम सीरीज़ के इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, उम्मीद है कि अगले महीने सैमसंग नए फोन लॉन्च के साथ ही गैलेक्सी एम सीरीज़ को लेकर भी कोई खुलासा करेगी।