सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम30 को लेकर आज सुबह ही हमनें खबर पब्लिश की थी जिसमें गैलेक्सी एम30 की एफसीसी की लिस्टिंग का जिक्र किया गया था। इस लिस्टिंग के बाद आसार और भी प्रबल हो गए थे कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी। वहीं अब सैमसंग इंडिया की आफिशियल घोषणा से पहले ही गैलेक्सी एम30 की कीमत का खुलासा भी हो गई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के हवाले से खबर आई है कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 भारत में 14,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 को लेकर न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया है कि यह फोन 14,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। आईएएनएस ने बताया है कि गैलेक्सी एम30 मार्च के पहले हफ्ते में ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस न्यूज एजेंसी ने गैलेक्सी एम30 की कीमत और उपलब्धता के साथ ही फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है।
गैलेक्सी एम30 स्पेसिफिकेशन्स
आईएएनएस के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम30 को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। गैलेक्सी एम30 का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एम30 सैमसंग के ही एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करेगा। इस रिपोर्ट ने फोन में एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की भी पुष्टि की है।
एक्सक्लूसिव : 13,999 रुपये में कल से बिकेगा 5,000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम वाला मोटो जी7 पावर
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 2220 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एम30 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए73 एवं 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्ट ए53 के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार गैलेक्सी एम30 के रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
कीमत
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एम30 की शुरूआती कीमत 14,990 रुपये होगी। यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाना है। ऐसे में जाहिर है कि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं गैलेक्सी एम30 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 18,000 रुपये तक की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है।