Samsung ने इंडिया में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ का सबसे लेटेस्ट और शानदार डिवाईस Galaxy M40 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो सिर्फ 19,990 रुपये की कीमत पर इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Galaxy M40 के लॉन्च के बाद अब सैमसंग इसी सीरीज़ के पुराने स्मार्टफोन Galaxy M30 को भी एडवांस करने वाली है। Galaxy M30 को लेकर खबर सामने आई है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन के एक और नए वेरिएंट पर काम कर रही है जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा।
Samsung Galaxy M30 से जुड़ी यह खबर सैममोबाइल ने दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग SM-M307F मॉडल नंबर वाले एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आपको बता दें कि Galaxy M30 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M305F है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट का निर्माण कर रही है। हालांकि इस नए वेरिएंट में क्या अलग होने वाला है इस बात की जानकारी वेबसाइट ने नहीं दी है।
Samsung Galaxy M30 डिजाईन
सैमसंग ने अपने इस फोन को इनफिनिटी यू डिसप्ले पर पेश किया है। फोन का फ्रंट पैनल पूरी तरह से बेजल लेस है तथा डिसप्ले के उपर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। इसी नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर के साथ ही यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी एम30 को 2220 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए73 एवं 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्ट ए53 के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करता है।
सैमसंग ने अपने नए फोन को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Galaxy M30 का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए गैलेक्सी एम30 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A20 हुआ सस्ता, A30 का दाम भी गिरा, ये हैं नई कीमत
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर फोन के रियर कैमरा सेटअप में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम30 एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
कीमत
Samsung ने अपने इस दमदार फोन के बेहद ही शानदार बजट में पेश किया है। Galaxy M30 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं गैलेक्सी एम30 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। यह फोन 7 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।