सैमसंग ने गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 के लॉन्च के साथ ही यह भी बता दिया था कि कंपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ में और भी स्मार्टफोन लाएगी। गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 ने लॉन्च होते ही भारत में खुद को हिट साबित करते हुए शाओमी और ओपो व वीवो जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दी है। गैलेक्सी एम सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोंस का भी इंतजार इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है। वहीं अपने फैन्स को एक ओर तोहफा देते हुए सैमसंग ने आफिशियल घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 27 फरवरी को गैलेक्सी एम सीरीज़ का एक और घाकड़ स्मार्टफोन गैलेक्सी एम30 लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये गैलेक्सी एम30 के लॉन्च की जानकारी दी है। सैमसंग मोबाइल इंडिया ने ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि कंपनी आने वाली 27 फरवरी को गैलेक्सी एम30 लॉन्च कर देगी। इस ट्वीट में फोन के फोटो भी शामिल की गई है जिसमें गैलेक्सी एम30 के फ्रंट और बैक पैनल को साफ दिखाया गया है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा। ट्वीट से पता चला है कि यह फोन शॉपिंग साइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Time to get powered like never before!
Introducing the new Galaxy M30 with 3X power. #IM3XPOWERD
Unveiling on 27th Feb.
Are you ready? pic.twitter.com/Ff2nsgJ8rV— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) February 16, 2019
गैलेक्सी एम30 स्पेसिफिकेशन्स
आईएएनएस के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम30 को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। गैलेक्सी एम30 का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एम30 सैमसंग के ही एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करेगा। इस रिपोर्ट ने फोन में एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की भी पुष्टि की है।
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 2220 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एम30 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए73 एवं 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्ट ए53 के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार गैलेक्सी एम30 के रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
कीमत
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एम30 की शुरूआती कीमत 14,990 रुपये होगी। यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाना है। ऐसे में जाहिर है कि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं गैलेक्सी एम30 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 18,000 रुपये तक की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है।