91मोबाइल्स ने साल की शुरूआत में ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में Samsung Galaxy M31 की जानकारी दी थी। हमनें सैमसंग गैलेक्सी एम31 के कैमरा मॉड्यूल की फोटो शेयर की थी जो फैक्ट्री में असेंबल किया जा रहा था। इस फोटो के सामने आने से खुलासा हुआ था कि Galaxy M31 स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा जो ‘L-शेप’ वाला होगा। वहीं आज इसी स्मार्टफोन से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें गैलेक्सी एम31 को वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग ने यह साफ कर दिया है कि Samsung Galaxy M31 अब बेहद जल्द टेक बाजार में एंट्री लेने वाला है।
Samsung Galaxy M31 को वाई-फाई अलायंस पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 22 जनवरी की है तथा वेबसाइट पर फोन SM-31S5/DS मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। सर्टिफिकेशन्स में फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा। वहीं लिस्टिंग में फोन को 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई फ्रिक्वेंसी बैंड से लैस बताया गया है। वाई-फाई सर्टिफाइड होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सैमसंग द्वारा Galaxy M31 को टेक मंच पर प्रस्तुत किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M31
सैमसंग गैलेक्सी एम31 की बात करें तो यह फोन Galaxy M30 और Galaxy M30s का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं इस फोन को बाजार में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसके साथ ही Galaxy M31 में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। लगे हाथ बता दें कि Samsung Galaxy M31 गीकबेंच पर SM-M315F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हो चुका है जहां फोन में 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई थी।
Samsung Galaxy M11
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ का ही लो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम11 भी वाई-फाई अलायंस पर लिस्ट हो चुका है। इस वेबसाइट पर फोन को SM-M115F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एम11 कंपनी के ही यूजर इंटरफेस यूआई 2.0 आधारित एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा। तथा फोन में 2.4GHz फ्रिक्वेंसी वाला वाई-फाई बैंड दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा।