Samsung को लेकर 91मोबाइल्स ने साल की शुरूआत में ही एक्सक्लूसिव तौर पर बताया था कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 का निर्माण इंडिया में शुरू हो चुका है साथ ही हमनें इस फोन के कैमरा मॉड्यूल की फोटो शेयर की थी जो फैक्ट्री में असेंबल किया जा रहा था। पिछले दिनों Samsung Galaxy M31 को गीकबेंच और वाईफाई अलायंस पर भी देखा गया था जिससे फोन के कई अहम फीचर्स सामने आए थे। वहीं आज सैमसंग गैलेक्सी ए31 का टीज़र पोस्टर भी इंटरनेट पर लीक हो गया है जिससे न सिर्फ फोन के लॉन्च की जानकारी मिली है बल्कि साथ ही यह भी पता चला है कि Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy M31 का एक पोस्टर इंटरनेट पर शेयर हुआ है जिसमें फोन को टीज़ किया गया है। इस टीज़र ईमेज में Galaxy M31 लिखा गया है तथा साथ ही फोटो में बड़ा सा 64 छपा हुआ है। इस 64 में अंदर कैमरा सेंसर जैसी शेप बनाई गई है। इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग गैलैक्सी एम31 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा। गौरतलब है कि Samsung Galaxy M31 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जो ‘L-शेप’ वाला होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम31 की इस टीज़र ईमेज की बात करें तो इसपर #MegaMonster लिखा हुआ है। इस हैशटैग को देखकर उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन को भी कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M30s की ही तरह बड़ी बैटरी पर पेश करेगी। गौरतलब है कि गैलेक्सी एम30एस को सैमसंग ने 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा था। वहीं Samsung Galaxy M31 के इस पोस्टर पर Coming Soon भी लिखा गया है जो फोन को जल्द लॉन्च किए जाने की ओर ईशारा कर रहा है।
Samsung Galaxy M31
सैमसंग गैलेक्सी एम31 की बात करें तो यह फोन Galaxy M30 और Galaxy M30s का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं इस फोन को बाजार में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसके साथ ही Galaxy M31 में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy M31 गीकबेंच पर SM-M315F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हो चुका है जहां फोन में 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई थी। वहीं वाई-फाई अलायंस पर यह फोन SM-31S5/DS मॉडल नंबर के साथ सामने आया था। सर्टिफिकेशन्स में फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा। वहीं लिस्टिंग में फोन को 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई फ्रिक्वेंसी बैंड से लैस बताया गया है।
बहरहाल Samsung Galaxy M31 कब तक बाजार में कदम रखेगा इसके लिए कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।