Samsung कंपनी आने वाली 28 अप्रैल को इंडिया में अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy M42 लॉन्च करने वाली है। फोन का प्रोडक्ट पेज अमेज़न इंडिया पर लाईव कर दिया गया है जिसमें कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। वहीं आज गैलेक्सी एम42 के बाजार में आने से पहले इस सीरीज़ के एक और नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 की जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी, 6.4-इंच एमोलेड डिसप्ले और 64MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम32 को दरअसल DEKRA सर्टिफिकेशन एजेंसी पर स्पॉट किया गया है जिसकी जानकारी सैममोबाइल के जरिये सामने आई है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। सर्टिफिकेशन्स साइट पर बैटरी की रेटिड कैपेसिटी 5,830एमएएच बताई गई है। यहां बैटरी का मॉडल नंबर भी अकिंत है जो EB-BM325ABN है। पहले के लीक्स में जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स शेयर की जा चुकी है वहीं अब नई अपडेट में Samsung Galaxy M32 में मौजूद 6,000एमएएच बैटरी का भी खुलासा हो गया है।
Samsung Galaxy M32
सैमसंग गैलेक्सी एम32 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह फोन काफी हद तक गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन जैसा होगा। इस फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च होगा और सैमसंग वनयूआई 3 पर काम करेगा। वहीं फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह भी पढ़ें : Samsung ने की तैयारी, नया 5G फोन Galaxy F52 जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M32 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 5 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर फोन में दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम32 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है।
Samsung Galaxy M32 को लेकर बता दें कि यह एक 4G फोन ही होगा जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी ए32 में जहां 5,000एमएएच की बैटरी दी गई थी वहीं गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगा। सैमसंग इस फोन को कब तक बाजार में उतारेगी यह तो अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी Samsung Galaxy M32 के लॉन्च में ज्यादा वक्त नहीं लेगी और जल्द ही इस फोन पर से पर्दा उठा देगी।