Samsung कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ के नए 5G Phone फोन पर काम कर रही है जिसे मिडबजट में उतारा जाएगा। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा जो कुछ ही दिनों पहले कोरियन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ था। इस साइट पर फोन में 6,000एमएएच बैटरी दिए जाने का खुलासा तो हो ही गया था। वहीं अब कई अन्य अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह सैमसंग मोबाइल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M33 5G को आज यानी 27 दिसंबर को ही गीकबेंच पर सर्टिफाइड किया गया है। बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर यह फोन Samsung SM-M336BU नाम के साथ के साथ लिस्ट किया गया है जहां पर गैलेक्सी एम33 5जी फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। इस गीकबेंच सर्टिफिकेशन में एक ओर जहां लॉन्च से पहले ही इस सैमसंग फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है वहीं साथ ही यह उम्मीद और भी प्रबल हो गई है कि सैमसंग जल्द ही इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारने वाली है।
Samsung Galaxy M33 5G
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी फोन को गीकबेंच पर सबसे नए एंडरॉयड 12 ओएस से लैस दिखाया गया है। वहीं 2.40गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 1200 चिपसेट दिए जाने का खुलासा किया गया है। गीकबेंच पर यह सैमसंग फोन 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ सर्टिफाइड किया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कंपनी इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो Samsung Galaxy M33 5G को सिंगल-कोर में 726 और मल्टी-कोर में 1830 प्वाइंट्स प्राप्त हुए है।
Samsung Galaxy M33 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह सैमसंग फोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन को आईपी67 सर्टिफाइड बनाया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8एमपी + 5एमपी + 2एमपी का सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M33 5G में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।