Samsung इंडिया में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ का बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Galaxy M40 लॉन्च करने वाली है। कपंनी आने वाली 11 जून को इंडिया में एक ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन लॉन्च से पहले ही सैमसंग स्मार्टफोन बिजनेस इंडिया हेड असीम वारसी ने 91मोबाइल्स को Galaxy M40 के कैमरा सेग्मेंट व फोन की कीमत से जुड़ी अहम जानकारी बता दी है। वहीं अब फिर से एक लीक के माध्यम से Samsung Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन्स को सैममोबाइल ने अपनी रिपोर्ट के जरिये शेयर किया है। Samsung Galaxy M40 को लेकर यह पहले ही पुख्ता किया जा चुका है कि इस फोन को इनफिनिटी ओ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर जहां तीन कैमरा सेंसर होंगे वहीं सेल्फी के लिए डिसप्ले पर बने होल में फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग अधिकारी यह भी पुख्ता कर चुके हैं कि Galaxy M40 इंडिया में 20 हजार से 25 हजार रुपये के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन लॉन्च से पहले इस वेबसाइट ने फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स भी इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दी है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M40 को लेकर सैममोबाईल ने बताया है कि यह फोन इनफिनिटी-ओ डिसप्ले पर लॉन्च होगा जो 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग द्वारा इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आउट-आफ-द-बॉक्स पर पेश किया जाएगा तथा यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M40 को सैमसंग द्वारा 6जीबी की रैम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : Samsung ने किया कमाल, 2 मिलियन से ज्यादा बेचे Galaxy M सीरीज के फोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही Galaxy M40 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो फोन डिसप्ले पर मौजूद होल में स्थित होगा। आपको बता दें कि सैमसंग की ओर से 32-एमपी रियर और 16-एमपी सेल्फी कैमरे की पुष्टि की जा चुकी है।
Samsung Galaxy M40 को लेकर इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फोन में 3,500एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि सैमसंग अधिकारी असीम वारसी ने अपने वक्त्वय में कहा था कि यह फोन 4,000एमएएच से अधिक की बैटरी सपोर्ट करेगा। ऐसे में बैटरी पावर के साथ ही सैममोबाइल द्वारा शेयर की गई अन्य स्पेसिफिकेशन्स को भी कितना सही माना जाना चाहिए इस पर संशय कायम है। यह भी पढ़ें : 15 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A80, कीमत होगी 39,990 रुपये
बहरहाल Galaxy M40 को लेकर शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर भी प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिसने साफ कर दिया है कि यह स्मार्टफोन इसी ई-कॉमर्स साइट पर बिकेगा। फोन की कीमत और देश में इसकी उपलब्धता की पुख्ता जानकारी आने वाली 11 जून को ही साफ हो पाएगी। लगे हाथ आपको बता दें कि गैलेक्सी एम स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत Samsung अभी तक 2 मिलियन से अधिक यूनिट बेच चुकी है। इनमें Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन शामिल हैं। वहीं आने वाली 15 जून को कंपनी इंडिया में Samsung Galaxy A80 स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है।