सैमसंग ने इंडियन टेक मार्केट में नई स्ट्रेटजी की शुरूआत करते हुए गैलेक्सी एम सीरीज़ को उतारा था। इस नई सीरीज़ के साथ ही सैमसंग ने वॉटरड्रॉप नॉच की शुरूआत भी की थी। गैलेक्सी एम सीरीज़ में अभी तक सैमसंग द्वारा Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। ये फोन पूरी दुनिया में सिर्फ इंडिया में ही उपलब्ध है। वहीं अब जल्द ही इस सीरीज़ में एक और नया सदस्य Galaxy M40 भी जुड़ने जा रहा है। कई लीक्स के बाद आज यह फोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।
गीकबेंच लिस्टिंग
Samsung Galaxy M40 को गीकबेंच पर SM-M405F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 3 मई की है जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। लिस्टिंग में पता चला है कि Galaxy M40 को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि सैमसंग इस फोन के एक से ज्यादा वेरिएंट बाजार में उतारे।
गीकबेंच पर Galaxy M40 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर बना दिखाया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6150 चिपसेट दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का ही कोडनेम है। वहीं स्कोरिंग की बात करें तो गीकबेंच ने Galaxy M40 को सिंगल-कोर में 2350 स्कोर दिया है। इसी तरह मल्टी-कोर में इस फोन को 6410 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Samsung Galaxy M40
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार सैमसंग के इस फोन में सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। एमोलेड क्वॉलिटी की डिसप्ले दिए जाने के चलते हो सकता है कि सैमसंग अपने इस फोन को इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतरे। इस फोन में भी गैलेक्सी एम सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस की तरह वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है।
Realme X आएगा इंडिया, फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च होगा यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन
लीक्स के मुताबिक Galaxy M40 के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं यानि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। हालांकि अभी तक कैमरा मेगापिक्सल की जानकारी सामने नहीं आई है। खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग इस फोन को एक से ज्यादा वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी।
Samsung Galaxy M40 को लेकर कहा गया है कि कंपनी की ओर से इस फोन को 5,000एमएमएच की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि सैमसंग की ओर से अभी तक Galaxy M40 को लेकर कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में जब तक कंपनी स्वयं फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दे देती तब तक Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।