अभी हमनें आपको खबर दी थी कि Samsung अपने ऑनलाइन एक्सक्लूसिव फोन Galaxy M40 मॉडल को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर पेश कर सकती है। वहीं इस खबर के कुछ घंटे बाद ही हमें M40 के प्राइसिंग की जानकारी मिल गई है। ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन ऑफलाइन स्टोर पर यह फोन 20,490 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा। हमें यह जानकारी हरियाणा के एक रिटेल स्टोर के माध्यम से मिली है। 91मोबाइल्स को Samsung Galaxy M40 की डिलर डॉक्यूमेंट मिली है जहां से आप फोन की प्राइसिंग देख सकते हैं।
इस डॉक्यूमेंट में स्पष्ट रूप से कंपनी ने अपने ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स को फोन की प्राइसिंग बताई है। साथ ही साथ यह भी जनकारी दी है कि इस पर फिलहाल कोई भी ऑफर उपलब्ध नहीं होगा। 20,490 रुपये में ऑफलाइन स्टोर के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम40 एक बेहतर डिवाइस कहा जाएगा। यह फोन न सिर्फ स्टाइल में बल्कि फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी काफी बेहतर है। इसे भी पढ़ें: Nokia 6.2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, जल्द होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M40 क्यों है खास
Samsung Galaxy M40 को जून में ऑनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया और सैमसंग ई स्टोर के माध्यम से पेश किया गया था। उस वक्त इस फोन के डिस्प्ले और डिजाइन को लेकर काफी चर्चा थी। गैलेक्सी एम40 को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ओ का नाम दिया है। फिलहाल 20,000 रुपये के बजट में बहुत कम ही फोन पंच होल डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 3,000 रुपये सस्ता हुआ Asus का यह फ्लैगशिप फोन, अब 24,999 रुपये में होगी सेल
वहीं इस फोन में एक और खासियत है। सैमसंग के इस डिवाइस को स्क्रीन साउंड कास्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको कहीं भी ईयरपीस अर्थात सूनने के लिए जो स्पीकर दिया जाता है वह नहीं मिलेगा। आप स्क्रीन को कहीं भी कान पर लगाएंगे आवाज आएगी। इससे पहले हमें वीवो नेक्स में यह फीचर देखा था।
इसके साथ ही कंपनी ने इसे बेहतरीन प्रोसेसर से भी लैस किया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। मध्य रेंज में यह प्रोसेसर कॉफी खास माना जाता है। इसे भी पढ़ें: इस कैमरा डिजाइन के साथ आएगा शाओमी का धांसू फोन, पेटेंट हुआ फाइल
Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M40 में 6.3-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दी गई है। यह फोन 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल है। कंपनी ने पीएलएस टीएफटी एलसीडी डिसप्ले का उपयोग किया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर कार्य करता है और इमसें वन यूआई देखने को मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका सिर्फ एक ही मॉडल उपलब्ध है जो 6जीबी रैम और 128जीबी की मैमोरी के साथ आता है।
कैमरा तकनीक की बात की जाए तो Samsung Galaxy M40 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे 32-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया है जो एफ1.7 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और यह अल्ट्रा-वाइड एंगल सपोर्ट करता है। डेफ्थ सेंसिंग के लिए 5-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर है।
सेल्फी की ओर रुख करें तो Samsung Galaxy M40 में 16-मेगापिक्सल सिंगल कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरे के साथ भी ब्लर बैकग्राउंड सपोर्ट है। Samsung Galaxy M40 में डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों में 4जी वोएलटीई का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि दूसरा सिम हाईब्रीड है जहां सिम या कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग किया जा कसता है।
डाटा और कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी के दिया गया है। वहीं वाईफाई के साथ ब्लूटूथ भी उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेसअनलॉक भी सपोर्ट है। यह फोन 3,500एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज
सैमसंग ने इस साल फरवरी में नए गैलेक्सी एम सीरीज की शुरुआत की थी। एक सीरीज को खास कर आॅनलाइन स्टोर के लिए बनाया गया है। कपंनी ने सबसे पहले Galaxy M२0 और Galaxy M10 को पेश किया था। इसके बाद इस सीरीज में Galaxy M30 को पेश किया गया। वहीं हाल में Galaxy M40 को उतारा जो कि कम रेंज पंच होल डिसप्ले के साथ आता है। अब तक एम सीरीज में कुल चार फोन ही लॉन्च हुए हैं। वहीं ऑफलाइन में आने वाला Galaxy M40 इस सीरीज का पहला फोन है। खबर है कि जल्द ही कंपनी इस सीरीज में अपना 5वां फोन गैलेक्सी एम30एस को पेश कर सकती है।