Samsung ने इसी साल कम कीमत में पंच होल डिसप्ले लाते हुए गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत Galaxy M40 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 6जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन मीडबजट में आया था, जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। हम अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पहले ही बता चुके हैं कि सैमसंग अब इस सीरीज़ का बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इसके तहत Samsung Galaxy M50 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाना है। लेकिन Galaxy M50 के लॉन्च से पहले ही सैमसंग ने Galaxy M40 की कीमतों में गिरावट कर दी है।
Galaxy M50 की कीमत में सैमसंग द्वारा 1700 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि Samsung Galaxy M50 भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन स्पेशल स्कीम के तहत सैमसंग ने इस फोन की कीमत 1700 रुपये कम कर दी है। इस प्राइज़ कट के बाद Galaxy M50 को 18,790 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि यह आफर Samsung द्वारा सिर्फ 30 नवंबर तक ही दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy M40
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आउट-आफ-द-बॉक्स आधारित सैमसंग के ही यूजर इंटरफेस वन यूआई पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स और गेमिंग के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। Galaxy M40 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिंग कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy M40 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम वाला Vivo U20, 22 नवंबर को होगा इंडिया में लॉन्च
Samsung Galaxy M40 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी की रैम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। Galaxy M40 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन अनलॉकिंग व सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Galaxy M40 में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M40 को मीडनाईट ब्लू और सी वॉटर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।