सैमसंग ने साल की शुरूआत में ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपनी नई स्ट्रेटजी की शुरूआत करते हुए गैलेक्सी एम सीरीज़ लॉन्च की थी। गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत अब तक तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं जो पूरे विश्व में सिर्फ इंडिया में ही उपलब्ध है। सैमसंग ने सबसे पहले Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च किए थे जिनके कुछ दिनों बाद ही Galaxy M30 ने भी बाजार में कदम रख दिया था। गैलेक्सी एम सीरीज़ के साथ ही सैमसंग ने इंडिया में अपने पहले ‘वॉटरड्रॉप नॉच’ वाले फोन की शुरूआत की थी। वहीं अब खबर आ रही है कि इस सीरीज़ के एक और नया डिवाईस जुड़ने जा रहा है। सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एम सीरीज़ का नेक्स्ट स्मार्टफोन Galaxy M40 लॉन्च करने वाली है।
Samsung Galaxy M40 की यह जानकारी सैम मोबाईल ने दी है। इस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी एम40 पर काम कर रही है और बेहद जल्द इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार देगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Samsung Galaxy M40 की तैयारी में जुटी है और इस फोन को SM-M405F मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि Galaxy M40 कुछ दिनों पहले वाईफाई सर्टिफिकेशन्स साइट वाईफाई अलायंस पर भी लिस्ट हुआ था और यहां भी इस फोन का मॉडल नंबर SM-M405F ही था। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई आउट आफ द बॉक्स पर पेश करेगी तथा प्रोसेसिंग के लिए Galaxy M40 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 7904 या फिर एक्सनॉस 9610 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम और 48-एमपी कैमरे के साथ सामने आया OPPO A9 , 30 अप्रैल को होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M40 को लेकर सामने आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग के इस फोन में सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। एमोलेड क्वॉलिटी की डिसप्ले दिए जाने के चलते हो सकता है कि सैमसंग अपने इस फोन को इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतरे। इस फोन में भी गैलेक्सी एम सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस की तरह वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M40 के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं यानि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। हालांकि अभी तक कैमरा मेगापिक्सल की जानकारी सामने नहीं आई है। खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग इस फोन को एक से ज्यादा वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : Vivo Y17 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy M40 को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की ओर से इस फोन को 5,000एमएमएच की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि सैमसंग की ओर से अभी तक Galaxy M40 को लेकर कोई भी आफिशियल घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में जब तक कंपनी स्वयं फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दे देती तब तक Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।