Samsung अपनी गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ के नए डिवाईस Galaxy M42 पर काम कर रही है जिसे लेकर लंबे समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस फोन की अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। वहीं आज न्यूज एजेंसी IANS ने लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy M42 5G की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग अपने इस फोन को 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच की कीमत पर ही लॉन्च करेगी और यह फोन अप्रैल के अंतिम दिनों में बाजार में एंट्री ले लेगा।
Samsung Galaxy M42 5G से जुड़ी आईएएनएस की यह रिपोर्ट इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से छापी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एम42 इसी महीने इंडिया में लॉन्च होगा और सैमसंग आने वाले कुछ ही दिनों इस फोन के लॉन्च की घोषणा कर देगी। Galaxy M42 की लॉन्च डेट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। वहीं साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच रहेगी। फोन कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम42 को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और इस चिपसेट के चलते सैमसंग के इस फोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मौजूद रहेगा। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy M42 क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन को 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारने की बात भी रिपोर्ट में सामने आई है। यह भी पढ़ें : 7,040mAh बैटरी, 10 इंच डिसप्ले और 64GB स्टोरेज के साथ Samsung Galaxy Tab A7 इंडिया में लॉन्च
डिटेल्स आई सामने
माना जा रहा है सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी में आपको 6.6 इंच की HD+ Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं फोन में Infinity-U waterdrop नॉच दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह फोन Android OS 11 पर काम करेगा और इसमें 6 GB RAM मैमोरी के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 MP का अल्ट्रा—वाइड लेंस, 5 MP का डेफ्थ सेंसर और 5 MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन में 5G के साथ 4G VOLTE सपोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, USP Type-C पोर्ट देखने को मिलेगा। बहरहाल Samsung Galaxy M42 5G की लॉन्च डेट के लिए कंपनी की अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।