Samsung के आने वाल फोन गैलेक्सी एम51 की चर्चा लगातार जोर पकड़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले यह फोन कंपनी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर लाईव हुआ था जिसके बाद से Samsung Galaxy M51 को लेकर नए लीक्स सामने आ रहे हैं। फोन की रैम, बैटरी वा प्रोसेसर संबंधित स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर शेयर की जा रही है। सैमसंग ने हालांकि अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक्सक्लूसिव खबर देने में बताया है कि Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन आने वाली 10 सितंबर को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M51 की लॉन्च डेट के साथ ही टिपस्टर ने फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल स्टफलिस्टिंग्स के जरिये मुकुल शर्मा ने बताया है कि सैमसंग कंपनी आने वाली 10 सितंबर को इंडिया में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम51 लॉन्च कर सकती है। वहीं सूत्रों के आधार पर टिपस्टर ने दावा किया है कि इस फोन की शुरूआती कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एम51 कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगा इस बात की पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
Just got to know that the Samsung Galaxy M51 could be priced around INR 23990.
The device could launch in India on September 10 as per my source.#samsung #samsunggalaxym51— Mukul Sharma (@stufflistings) August 21, 2020
Samsung Galaxy M51
सैमसंग गैलेक्सी एम51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए विभिन्न लीक्स के अनुसार यह फोन बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें 6.7 इंच की इनफिनिटी ‘ओ’ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी। सैमसंग की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा जो कंपनी के ही वनयूआई पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में बदल रही Samsung की सूरत, जानें क्यूं बन रही यह कंपनी खास
Samsung Galaxy M51 को लेकर लीक में बताया गया है कि यह फोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च होगा जिनमें से बेस वेरिएंट में 6 जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी। इसी तरह गैलेक्सी एम51 के दूसरे वेरिएंट को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 के दोनों वेरिएंट्स में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M51 में क्वाड-कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। लीक के मुताबिक फोन में प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सेल का सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा और 5-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर भी होगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy M51 को लेकर कहा गया है कि यह 7,000mAh बैटरी से लैस होगा और इस फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने का मिलेगी