Samsung ने लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार अपने सबसे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 से पर्दा उठा दिया है। कई दिनों लीक्स और टेक चर्चाओं में जगह बनाने के बाद सैमसंग के इस पावरफुल स्मार्टफोन में मार्केट में एंट्री ले ली है। सैमसंग ने ऑनलाईन ईवेंट के जरिये आज गैलेक्सी एम51 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 24,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है जो आने वाली 18 सितंबर से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईये जानते हैं सैमसंग के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में क्या है खास।
दमदार बैटरी
Samsung Galaxy M51 के लॉन्च होने से पहले ही प्रसिद्ध हो जाने की सबसे बड़ी वजह है फोन में मौजूद 7,000एमएएच की दमदार बैटरी। यह सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 को कंपनी ने 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है जो फोन को तेजी से चार्ज करता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। Galaxy M51 रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
आर्कषक डिसप्ले
बड़ी बैटरी की तरह Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन बड़ी डिसप्ले भी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की बेहद मामूली सा चिन पार्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन के उपरी ओर बीच में पंच-होल दिया गया है।
64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा
Samsung Galaxy M51 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है।
शानदार सेल्फी
बेहतरीन रियर कैमरा सेटअप की ही तरह Samsung Galaxy M51 का सेल्फी कैमरा भी शानदार है। सैमसंग का यह फोन 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो डिसप्ले के उपरी हिस्से पर लगे पंच-होल में फिट है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है।
पावरफुल प्रोसेसिंग
Samsung Galaxy M51 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो सैमसंग के ही वनयूआई 2.0 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है।
रैम व स्टोरेज
सैमसंग गैलेक्सी एम51 ने इंडियन मार्केट में वेरिएंट्स में एंट्री ली है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy M51 के इन दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कीमत व सेल
Samsung Galaxy M51 की कीमत की बात करें तो फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा गैलेक्सी एम51 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ने 26,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 आने वाली 18 सितंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर Celestial Black और Electric Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।