91मोबाइल्स ने पिछले महीने ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में खुलासा किया था कि टेक कंपनी Samsung अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें Samsung Galaxy M31s और Samsung Galaxy M51 नाम के साथ भारतीय बाजार लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों ही फोन पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होंगे और हमने अपनी रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोंस के लॉन्च और सेल की जानकरी भी दी थी। वहीं अब इनमें से एक Samsung Galaxy M51 स्पेसिफिकेशन्स के साथ वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M51 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग आज यानि 10 जून की ही है जिसे एमएसपी वेबसाइट ने स्पॉट किया है। गीकबेंच पर सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को SM-M515F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया जो गैलेक्सी एम51 नाम के साथ ही बाजार में एंट्री लेगा। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
Samsung Galaxy M51
सैमसंग गैलेक्सी एम51 को गीकबेंच पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि यह फोन 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा। वहीं मदरबोर्ड की जगह sm6150 लिखा गया है। लिस्टिंग में चिपसेट की डिटेल तो साफ नहीं पाई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च किया गया जा सकता है।
Samsung Galaxy M51 गीकबेंच पर 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि यह फोन का हाईयर मॉडल होगा और गैलेक्सी ए51 एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां सैमसंग गैलेक्सी ए51 को 545 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1775 स्कोर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 के लॉन्च में होगी देरी, जानें कब देंगे बाजार में दस्तक
91मोबाइल्स को सैमसंग से जुड़े सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy M31s और Galaxy M51 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये दोनों ही फोन भारतीय बाजार के ही जरिये टेक मार्केट में डेब्यू करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy M31s आने वाले कुछ ही दिनों देश में लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च के तुरंत बाद यह डिवाईस सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
वहीं Samsung Galaxy M51 को लेकर खबर मिली है कि कंपनी इस डिवाईस को जून के अंतिम दिनों में लॉन्च करेगी और यह फोन जुलाई के शुरूआत से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि इन दोनों फोंस की स्थिति पर यह भी कहा गया है कि हो सकता है स्टॉक व प्रोडक्शन समय पर तैयार हो जाने पर सैमसंग अपने मोबाइल्स को थोड़ा आगे पीछे ही लॉन्च कर दे। यहां आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस और गैलेक्सी एम51 दोनों ही फोन 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सपोर्ट करेंगे।