Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च के करीब है और चर्चा है कि अगले महीने ही यानि सितंबर में यह फोन लॉन्च कर दिया जाएगा। ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का यह नया स्मार्टफोन पिछले हफ्ते सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर लिस्ट हुआ था जहां फोन से जुड़ी कुछ अहम डिटेल्स सामने आई थी। वहीं अब सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी एम51 का सपोर्ट पेज भी लाईव हो गया है। इस पेज को लाईव करने के साथ ही Samsung ने ऑफिशियली इस बात पर मुहर लगा दी है कि कंपनी अपना नया फोन गैलेक्सी एम51 लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 का यह सपोर्ट पेज सैमसंग रशिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाईव हुआ है। यहा फोन को SM-M515F / DSN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। रशियन वेबसाइट पर मौजूद इस सपोर्ट पेज पर Samsung Galaxy M51 नाम का यूज़ तो नहीं किया गया है लेकिन मॉडल नंबर से साफ हो गया है कि यह फोन गैलेक्सी एम51 ही है। फोन का सपोर्ट पेज लाईव होने यह ईशारा करता है कि अब बेहद जल्द यह फोन भी आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M51
सैमसंग गैलेक्सी एम51 के बारे में आपको बता दें कि इस आने वाले स्मार्टफोन को गैलेक्सी एम सीरीज़ का अब तक का सबसे पावरफुल फोन बताया जा रहा है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं की गई है लेकिन पिछले दिनों बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर गैलेक्सी एम51 को 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया था। यह भी पढ़ें : चीनी कंपनियों को टक्कर देगा HTC का यह सस्ता स्मार्टफोन, 4000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च
यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में पता चला था कि यह फोन 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा। वहीं मदरबोर्ड की जगह sm6150 लिखा गया है। लिस्टिंग में चिपसेट की डिटेल तो साफ नहीं पाई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च किया गया जा सकता है।
Samsung Galaxy M51 को लेकर चर्चा है कि यह फोन लुक व डिजाईन के मामले में कंपनी के फ्लैगशिप फोन Galaxy S10 Lite जैसा होगा। फोन में बेजल लेस पंच होल डिसप्ले के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि फोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं एफसीसी लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 25वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। उम्मीद है कि फोन बॉक्स में यह चार्जर भी साथ ही दिया जाएगा। फोन को एफसीसी पर वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी से लैस दिखाया है।
Samsung Galaxy M41
यहां लगे हाथ आपको बता दें कि सैमसंग की इसी सीरीज़ में लॉन्च होने वाला गैलेक्सी एम41 भी हाल ही में सर्टिफिकेशन्स साइट 3सी पर देखा गया है। इस वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम41 को 6,800एमएएच की बड़ी व पावरफुल बैटरी से लैस दिखाया गया है। इस वेबसाइट का मॉडल नंबर EB-BM415ABY है जो Li-ion battery है। इस 3सी लिस्टिंग ने एक ओर जहां इस बात को फिर से हवा दे दी है कि गैलेक्सी एम41 का निर्माण अभी भी सैमसंग द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यह खुलासा भी हो गया है कि Samsung Galaxy M41 को 6,800एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।