Samsung भारत में नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही भारत में Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह सैमसंग की M-series का दूसरा स्मार्टफोन होगा जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। सैमसंग ने Galaxy M52 5G स्मार्टफोन से पहले Galaxy M32 5G को लॉन्च किया था। Samsung ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लॉन्च से पहले Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Amazon India पर लिस्ट कर दिया है। यानी सैमसंग के दूसरे M-series के फोन की तरह यह स्मार्टफोन भी Amazon पर बिक्री के लिए आएगा। यहां हम आपको Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M52 5G जल्द होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M52 5G भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले सैमसंग का यह फोन Amazon India पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से फिलहाल लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डिजाइन रेंडर कुछ दिनों पहले MySmartPrice ने शेयर किया था। अमेजन की लिस्टिंग से Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की पुष्टी होती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश भी दिया जाएगा। फोन के रियर पैनल में वर्टिकल स्ट्रिप्स दिए जाएंगे।
सैमसंग के इस फ़ोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Full HD+ डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। डिस्प्ले के साइज की बात करें तो यह 6.7-इंच का होगा, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्रंट में काफी पतले बैजल दिए जाएंगे। फोन के दाएं फ्रेम में फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे। यह भी पढ़ें : Infinix Zero X, Zero X Pro, और Zero X Neo स्मार्टफोन हुए लॉन्च, दमदार कैमरा के साथ हैं ये खूबियां
सैमसंग के इस फोन को Qualcomm Snapdragon 778G के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के रियर पैनल में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का फ़्रंट कैमरा मिलेगा। सैमसंग का यह फोन Android 11 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस One UI 3.1 पर रन करेगा। फिलहाल फोन की बैटरी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 मॉडल 14 सितंबर को होंगे लॉन्च, कैसे देखें लॉन्च इवेंट और क्या होगा खास