Samsung इन दिनों अपने Galaxy M-सीरीज के नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। Samsung ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया कि वह जल्द ही गैलेक्सी एम सीरीज का एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी भारत में इस महीने के अतं तक Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगी।
Samsung ने भारत में अपने अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म किया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन इस महीने के इंत तक लॉन्च हो सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy A73 5G की तरह हो सकता है। यहां हम आपको लॉन्च से पहले Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M53 5G इंडिया लॉन्च
Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन भारत में कंपनी के Galaxy M-सीरीज का अगला स्मार्टफोन होगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध रहेगा। सैमसंग ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को लॉन्च को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि Galaxy M53 5G भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकता है।
सैमसंग Galaxy M53 स्मार्टफोन को कंपनी कुछ देशों में कुछ दिन पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि सैमसंग ने कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। सैमसंग गैलेक्सी एम 53 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले और थिन बैजल्स दिए जाएँगे।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन 6GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग के फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP के दो – डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेंगे। इसके साथ ही फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। बायोमैट्रिक के लिए फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI Face अनलॉक मिलता है। यह भी पढ़ें : Moto G52 स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में अप्रैल महीने में होगा लॉन्च, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फोन का वजन 176 ग्राम और साइज 77.0 x 164.7 x 7.4mm है। Samsung का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : बैटरी और पेट्रोल से चलने वाली Honda City e : HEV Hybrid भारत में लॉन्च, मिलेगी 26.5 km की धाकड़ माइलेज