सैमसंग इन दिनों अपने मिड रेंज स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy M53 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पिछले काफ़ी समय से जानकारी सामने आ रही थी। अब Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफ़ोन की पहली बार स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रही हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन की लगभग सभी जानकारी सामने आ चुकी हैं। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की चार्जर डिटेल को लेकर भी जानकारी लीक हो चुकी है।
टिपस्टर योगेश बरार ने एक ट्वीट कर सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M53 5G स्मार्टफोन की स्पेसिकेशन्स शेयर किए हैं। योगेश बरार के शेयर किए स्पेसिफिकेशन्स पहले सामने आए वियतनाम के यूट्यूब चैनल पर लीक स्पेसिफ्केशन्स जैसे हैं। इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 10 5G बैंड सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही सैमसंग का यह स्मार्टफोन बिना चार्जर के लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M53 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.7-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन MediaTek Dimensity 900 SoC के साथ 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन 32MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग दिया गया है। यह भी पढ़ें : Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, नहीं होगी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत
सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित One UI 4.1 पर रन करेगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh का बैटरी दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो सैमसंग का यह फोन Galaxy M62 जैसा होगा। अपकमिंग Galaxy M53 5G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं है। यह भी पढ़ें : Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन भारत में दस हजार रुपये से कम कीमत में होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां