Samsung Galaxy M54 5G फोन से जुड़ा यह लीक टेक वेबसाइट माय स्मार्ट प्राइस ने शेयर किया है। वेबसाइट ने फोन की वीडियो शेयर की है जिसमें फोन को 360डिग्री एंगल ले दिखाया गया है। इस वीडियो में फोन के सभी पैनल पर पोर्ट्स नज़र आ रहे हैं। लीक के जरिये लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी एम54 5जी फोन के डिजाईन के साथ ही कई अहम फीचर्स भी जानकारी भी मिल गई है। फोन की वीडियो आप आगे देख सकते हैं।
कैसी होगा Samsung Galaxy M54 5G का डिजाईन?
सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी फोन को पंच-होल डिस्प्ले पर बनाया गया है। इस स्क्रीन के तीनों किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर बेहद मामूली का ऐज दिया गया है। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल डिस्प्ले के उपरी ओर ठीक बीच में दी गई है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड है। फोन स्क्रीन पूरी तरह फ्लेट है। हमें उम्मीद है कि यह एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले हो सकती है।
Samsung Galaxy M54 5G का बैक पैनल भी बिल्कुल सपाट और फ्लेट दिया गया है। पैनल पर उपरी दाईं ओर तीन कैमरा लेंस लगे हैं जिन्हें वर्टिकली फिट किया गया है। उपरी वाले दो सेंसर्स के साईड में एलईडी फ्लैश दी गई है। फोटोज़ में रियर कैमरा सेटअप एरिया में कोई भी लेंस या सेंसर डिटेल लिखी हुई नहीं दिखी है। पैनल पर नीचे की ओर सैमसंग की ब्रांडिंग मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। वहीं फोन के लेफ्ट पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। लीक में फोन को dark blue, blue, pink और green कलर में दिखाया गया है। बहरहाल फोन इस फोटोज़ व फीचर्स को कंपनी की आधिकारिक घोषणा तक महज एक लीक ही माना जा रहा है।
Samsung Galaxy M54 5G की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सीमित ही है। लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के अनुसार यह फोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.40गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। यह 5जी सैमसंग फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस एंड्रॉयड 13 से लैस होगा वहीं मार्केट में इस स्मार्टफोन का 12जीबी रैम मैमोरी वेरिएंट भी एंट्री ले सकता है।