Samsung आधिकारिक तौर पर बता चुकी है कि कंपनी इंडिया में अपनी ‘एफ’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए 15 फरवरी को Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाली है। यह मोबाइल फोन 7,000एमएएच बैटरी और सैमसंग एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर लाॅन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एफ62 के बाजार में आने से पहले अब सैमसंग के एक और नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम62 की जानकारी सामने आ रही है, जिसे कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग ने बता दिया है कि Samsung Galaxy M62 भी जल्द ही इंडिया में लाॅन्च होने वाला है।
Samsung Galaxy M62 का सपोर्ट पेज कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है। इस वेबसाइट पर फोन को माॅडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सपोर्ट पेज पर हालांकि फोन की किसी भी तरह की कोई स्पेसिफिकेशन या फीचर को नहीं दिखाया गया है लेकिन इस पेज के सामने आने से यह जरूर साफ हो गया है कि सैमसंग कंपनी अब जल्द ही गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन को भी इंडियन मार्केट में लाॅन्च करने वाली है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस फोन को टीज़ कर दिया जाए।
Samsung Galaxy M62
बीते दिनों 91मोबाइल्स द्वारा शेयर की गई Samsung Galaxy Tab M62 की फोटोज़ की बात करें तो इनमें फोन की निर्माण स्टेज को दिखाया गया था। ये फोटोज़ इंडस्ट्री सोर्स के जरिये प्राप्त हुई है। गैलेक्सी टैब एम62 की फोटो से पता चला है कि यह डिवाईस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो स्क्रीन के उपरी हिस्से पर सेंटर में फिट रहेगी। इस इंटरनल पैनल की फोटो पर M62 टाईटल भी देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें: देश का अपना 5G फोन ला रही है Micromax, होगा पूरी तरह Made In India, कीमत भी होगी बेहद कम
Samsung Galaxy Tab M62 की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन पिछले दिनों हुई एफसीसी लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लाॅन्च किया जाएगा। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 25 वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। लिस्टिंग में फोन का 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी सामने आ चुका है। बहरहाल उम्मीद है कि साल के पहले क्वाॅटर में ही सैमसंग इस फोन से पर्दा उठा देगी।
बेंचमार्क लिस्टिंग
कुछ समय पहले Samsung Galaxy Tab M62 स्मार्टफोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था जहां फोन को SM-M625F माॅडल नंबर के साथ ही सर्टिफाइड किया गया था। इस सर्टिफिकेशन साइट पर मिले बेंचमार्किंग स्कोर की ही बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी टैब एम62 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 786 प्वाइंट्स मिले हैं तथा मल्टी-कोर में एम62 को 1995 स्कोर दिया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। यह भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी वाला यह फोन सिर्फ 7,199 रुपये में हुआ लाॅन्च
गीकबेंच के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी टैब एम62 को एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च किया जाएगा। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.95गीगाहर्ट्ज़ बेस क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनाॅस 9825 चिपसेट देखने को मिलेगा। गीकबेंच पर Samsung Galaxy Tab M62 को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। बहरहाल उम्मीद है कि बाजार में यह फोन एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में लाॅन्च होगा।