हाल में ही सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर गैलेक्सी आॅन8 स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं कंपनी अब फिर से नए फोन की तैयारी कर रही है और 20 अक्टूबर को इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग का यह नया फोन भी एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध होगा। इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी आॅन नेक्सट नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक ट्विट के माध्यम से इस फोन की जानकारी दी है। इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है।
13-मेगापिक्सल कैमरा और 3जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ जियोनी पी7 मैक्स, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशान
हालांकि सैमसंग गैलेक्सी आॅन नेक्सट के शेयर किए गए वीडियो में कुछ खास जानकारी नहीं है लेकिन फोन को लुक को देखा जा सकता है। हां वीडियो में इतना जरूर बताया गया है कि यह फोन फुल मैटल यूनिबॉडी में उपलब्ध होगा और इसे आॅक्टाकोर प्रोसेसर से लैस किया गया है। जहां तक लुक की बात है तो यह फोन देखने में बहुत हद तक गैलेक्सी आॅन8 के समान ही है। पंरतु गैलेक्सी आॅन8 में जहां बैक पैनल प्लास्टिक का दिया गया है और खोला जा सकता है। वहीं यह यूनिबॉडी में है। अर्थात आप इसे खुद से खोल नहीं सकते और बैटरी नहीं बदल सकते हैं।
सैमसंग की वेबसाइट पर इस फोन के बारे में थोड़ी जानकारी उपलब्ध है। गैलेक्सी आॅन नेक्स का यूजर मैनुअल है जिसमें स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी आॅन नेक्सट में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। मैनुअल में दो फोन की जाकारी है। एक सिंगल सिम और दूसरा डुअल सिम मॉडल। जहां तक उम्मीद है भारत में दोहरा सिम मॉडल ही उपलब्ध होगा। आॅन नेक्सट में आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा और सिम ट्रे को पिन से ओपन किया जा सकता है।
अब एयरपोर्ट पर ही एक्सचेंज किया जाएगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 7
जहां तक अन्य डिजाइन की बात है तो यूजर मैनुअल में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि यह सैमसंग के अन्य फोन के समान ही है। फोन के दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम बटन मिलेगा। इसमें होम बटन पर ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी आॅन नेक्सट को लिस्ट कर दिया गया है लेकिन वहां भी फिलहाल वीडियो ही देखा जा सकता है।