Samsung की गैलेक्सी एस10 सीरीज़ टेक मार्केट में हिट हो चुकी है। इस सीरीज़ में Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10+ 5G जैसे मॉडल उतारे गए हैं जिन्हें इंडिया समेत ग्लोबल बाजार में भी काफी पसंद किया गया है। गैलेक्सी एस10 सीरीज़ की सफलता के बाद Samsung गैलेक्सी नोट सीरीज़ पर काम कर रही है। Samsung Galaxy Note 10 को लेकर पिछले हफ्ते ही लीक सामने आया था जिसमें डिवाईस की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी। वहीं अब गैलेक्सी नोट डिवाईस की फोटो भी इंटरनेट पर लीक हो गई है जहां Galaxy Note 10 के रियर कैमरा सेटअप की डिटेल प्राप्त हुई है।
Galaxy Note 10 की इस फोटो को फोनएरिना वेबसाइट द्वारा शेयर किया गया है। इस डिवाईस को लेकर कहा गया था कि Samsung Galaxy Note 10 मॉडल को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च करेगी। अभी तक इन कैमरा सेंसर्स की प्लेसमेंट की जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन नए लीक में कैमरा सेटअप की प्लेसमेंट के साथ ही गैलेक्सी नोट 10 के बैक पैनल की फोटो भी शेयर की गई है। अभी तक जहां गैलेक्सी नोट सीरीज़ के सभी डिवाईस में कैमरा सेटअप हारिजॉन्टल शेप में दिया जाता था वहीं Galaxy Note 10 में वर्टिकल शेप में कैमरा सेटअप दिखाया गया है।
Samsung Galaxy Note 10 की लीक हुई फोटो को सच माने तो इस डिवाईस में दो वर्टिकल शेप दी जाएगी जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर मौजूद होगी। सबसे बाईं तरफ तीन कैमरा सेंसर वर्टिकल शेप में दिए जाएगे, जिनमें प्राइमरी कैमरा सेंसर, वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस मौजूद होगा। इस वर्टिकल शेप के दाईं तरह एक ओर छोटे साईज़ की वर्टिकल शेप दी जाएगी जिसमें फ्लैश लाईट के साथ दो सेंसर मौजूद होंगे। लीक के मुताबिक यहां ToF कैमरा और फ्लड इल्यूमिनेटर सेंसर दिए जाएंगे।
बटनलेस होंगे Galaxy Note 10 डिवाईस
आपको बता दें सैमसंग को लेकर चर्चा है कि कंपनी अपनी गैलेक्सी नोट सीरीज़ में दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Pro डिवाईस शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों सामने आई एक विदेशी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग के आगामी नोट डिवाईस बटनलेस होंगे। यानि इनमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा। फोन के साईड पैनल्स पर जहां वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाता है। वहीं Galaxy Note 10 मॉडल्स में ये बटन मौजूद नहीं होंगे। Samsung अपने इस आगामी डिवाईस को बटन की बजाय टच सेंसर्स से साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें फोन बॉडी का दबाने से ही पावर ऑन व ऑफ होगी तथा वॉल्यूम कंट्रोल होगी।
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स
Samsung को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अपने Galaxy Note 10 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश करेगी जो पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। इन दोनों मॉडल्स में डिसप्ले साईज़ का अंतर देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो Galaxy Note 10 में जहां 6.4-इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है वहीं Galaxy Note 10 Pro में 6.7-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है। ये दोनों ही मॉडल एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। Galaxy Note 10 में 586पीपीआई तो Galaxy Note 10 Pro में 498पीपीई पिक्सल डेनसिटी वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
Samsung के ये दोनों डिवाईस 5जी तकनीक से लैस होकर बाजार में कदम रखेंगे। अब तक सामने आए लीक्स की मानें तो Galaxy Note 10 सीरीज़ को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया जा सकता है जो वन यूआई पर आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इन मॉडल्स में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 देखने को मिल सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि इंडिया व अन्य कुछ बाजारों में ये फोन 8एनएम तकनीक पर बने एक्सनॉस 9820 चिपसेट पर लॉन्च किए जा सकते हैं। Galaxy Note 10 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह टैबलेट डिवाईस 4,300एमएएच की बड़ी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा तथा साथ ही इसमें 50वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।