Samsung ने अगस्त महीने में भारतीय बाजार अपनी ‘नोट सीरीज़’ को बढ़ाते हुए पावरफुल डिवाईस Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ लॉन्च किए थे। ये दोनों ही डिवाईस हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिन्हें फ्लैगशिप सेग्मेंट में उतारा गया है। दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन स्मार्टफोंस की कीमत भी हाई बजट में है। लेकिन अब Samsung अपने फैन्स को Galaxy Note 10 और Note 10+ डिवाईस सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका दे रही है। गैलेक्सी नोट सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोंस के सभी मॉडल्स को सीधे 6,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Samsung के इन डिवाईसेज़ को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm पर सस्ती कीमतों के साथ खरीदा जा सकता है। पेटीएम पर Galaxy Note 10 और Note 10+ के सभी वेरिएंट छूट के साथ सेल के लिए लिस्ट किए गए हैं। Paytm की ओर से गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स पर सीधे 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस भारी छूट के साथ ही पेटीएम 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी प्रदान कर रही है।
यह है नया प्राइज
पेटीएम ऑफर की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म से Galaxy Note 10 स्मार्टफोन खरीदा जाता है तो फोन के लिए 63,999 रुपये चुकाने होंगे। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था जिसका वास्तविक मूल्य 69,999 रुपये है। इसी तरह 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ Galaxy Note 10+ का 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट Paytm पर ऑफर के तहत 73,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Note 10+ के 12जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 89,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन पेटीएम पर यह स्मार्टफोन वेरिएंट ऑफर के तहत 83,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है।
ऐसे मिलेगा फायदा
Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ पर Paytm द्वारा चलाए गए ऑफर के तहत कंपनी की ओर से 6,000 रुपये का डिस्काउंट कैशबैक के तौर पर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर को MOBSAM6K प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा, जिसके बाद खुद से ही फोन प्राइज़ 6,000 घट जाएगा। गौरतलब है कि 6 हजार का यह कैशबैक पेटीएम वॉलेट में ही क्रेडिट होगा और इसका यूज़ पेटीएम पर ही रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए किया जा सकेगा।
यह भी है बेनिफिट
6,000 रुपये के भारी कैशबैक के साथ ही Paytm Samsung Galaxy Note 10 और Note 10+ की खरीद पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है, जिसके लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पेमेंट करनी होगी। इसके साथ ही Samsung नोट सीरीज़ के इन दोनों मॉडल्स को पेटीएम पर नो कास्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है।