सैमसंग अपनी Galaxy Note 20 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी लॉन्च करेगी। वहीं, हाल ही में एक लीक के अनुसार कंपनी 5 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें इन फोन्स को पेश किया जाएगा। लेकिन, अभी तक कंपनी की ओर इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी ओर इसी बीच एक टिप्स्टर ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की कीमत के बारे में बड़ा दावा भी कर दिया है।
लॉन्च डेट की लीक सामने आने के बाद गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले Galaxy Note 20 Plus को अब FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन में फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। यह भी पढ़ें : चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी
FCC सर्टिफिकेशन्स इमेज के अनुसार Samsung Galaxy Note 20 Plus (मॉडल नंबर SM-N986U) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करेगा जो कि क्वालकॉम X55M मॉडम और 5G क्षमता के साथ आएगा। इसके अलावा FCC सर्टिफिकेशन पर कन्फर्म हुआ है कि Galaxy Note 20 Plus में वायरलैस चार्जिंग होगी। दूसरी ओर पता लगा है कि फोन S-Pen और एलईडी व्यू कवर के साथ आएगा जो कि FCC पर देखा गया है।
इसके अलावा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन Galaxy Note 20 Plus में 6.9-इंच डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 3,040 x 1,440 पिक्सल होगा। इस डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा और फ्रंट में सिंगल पंच होल सेल्फी कैमरा होगा। यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सस्ते हुए Samsung के ये 4 पॉपुलर स्मार्टफोन्स, क्या आप भी लेना चाहते हैं नया मोबाइल
उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Note 20 लाइनअप में Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Note 20 Plus, और Samsung Galaxy Note 20 Ultra को पेश किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के साथ कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी पेश कर सकती है।