जैसा कि हम सभी जानते हैं सैमसंग साल में दो फ्लैगशिप फोन लॉन्च करता है। मार्च माह में कंपनी गैलेक्सी एस सीरीज के फोन को लॉन्च करती है। वहीं अक्टूबर के समय कंपनी नोट सीरीज के फोन को लेकर आती है। इसी माह गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को भारत सहित विश्व के कई देशों में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं अब नोट सीरीज की तैयारी है। खबर के अनुसार इस बार सैमसंग गैलेक्सी नोट9 लॉन्च होने वाला है और कपंनी इसमें डिसप्ले पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है।
हाल में इस फोन को लेकर कुछ रिपोर्ट आई हैं जिनके अनुसार कंपनी इस बार नोट9 में बड़ा बदलाव करने वाली है। एक ट्विटर यूजर आईस यूनिवर्स ने इस बात का दावा किया है कि नोट9 में कंपनी डिस्पले पर फिंगरप्रिंट को लेकर टेस्ट कर रही है। इसके अलावा भी एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि हो सकता है कि डिसप्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर को कंपनी इस बार छोड़ दे और अगले साल उपयोग करे।
हालांकि कुछ भी हो लेकिन इस बात की जानकारी आ गई कि अब गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस से आगे बढ़ते हुए कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तैयारी शुरू कर चुकी है। एक लीक के अनुसार कंपनी नोट9 के दो सॉफ्टवेयर संस्करण पर कार्य कर रही है।
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी नोट9 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात है तो नोट8 की ही तरह इसमें भी आपको डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी एस9 की तरह वेरियेबल अपर्चर का उपयोग कर सकती है। जहां तक प्रोसेसर और रैम की बात है तो क्वालकॉम 845 और एक्सनोट 9810 चिपसेट का ही उपयोग होगा।