कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी आॅन सीरीज का एक फोन लॉन्च होन वाला है जो सेल के लिए अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है और इसे अमेज़न इंडिया पर लिस्ट कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्राइम नाम से भारत में अपना फोन लॉन्च करने वाला है। हालांकि कंपनी ने अब तक इस फोन के कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्राइम को फुल मैटल यूनिबॉडी में पेश किया जाएगा। इसका मोटाई मात्र 8एमएम है जो देखने में काफी स्लिम है। फोन में आपको 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे फुल एचडी रेजल्यूशन से लैस किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। हालांकि कंपनी ने अब तक स्क्रीन तकनीक और स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है। नोकिया 6 और नोकिया 8 पर अमेज़न दे रहा है भारी डिस्काउंट
प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्राइम को एक्सनोस 7870 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और फोन में आपको 1.6गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह फोन दो मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध होगा। 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। लॉन्च से पहले अमेज़न पर लिस्ट हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018), 10 जनवरी को आएगा भारत
फोटोग्राफी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्राइम में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। वहीं कंपनी ने एफ/1.9 कैमरा सेंसर से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि यह वाइड एंगल फोटोग्राफी में सक्षम है और इसे लो लाइट फोटोग्राफी से भी लैस किया गया है।
हालांकि कंपनी ने अब तक बैटरी और सिम कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि यह दोहरा सिम आधारित फोन होगा जिसमें होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। हालांकि यह फोन यूपीआई पेमेंट सपोर्ट करता है और आप सैमसंग पे मिनी का उपयोग कर सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो स्पेफिफिकेशन और फीचर्स देखकर आशा है कि इसे 15,000 —17,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है।