Samsung ने इस साल अपनी ‘गैलेक्सी एस’ सीरीज़ के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10 Plus और Samsung Galaxy S10 e लॉन्च किए थे। ये तीनों ही स्मार्टफोन इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध है, जिन्हें फ्लैगशिप सेग्मेंट में काफी पंसद किया गया है। पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि सैमसंग अब इस सीरीज़ को और आगे बढ़ाना चाहती है और सीरीज़ के एक और नया मॉडल Galaxy S10 Lite नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है वहीं अब Samsung Galaxy S10 Lite की नई रिपोर्ट में फोन की बैटरी का खुलासा भी हो गया है।
Samsung Galaxy S10 Lite को पिछले दिनों चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं अब यह स्मार्टफोन ब्राजील की वेबसाइट पर भी सर्टिफाइड हो गया है। गीकबेंच की लिस्टिंग में फोन के एंडरॉयड ओएस और प्रोसेसर की जानकारी मिली थी वहीं नए सर्टिफिकेशन्स में इस फोन की बैटरी डिटेल सामने आई है। इस वेबसाइट पर भी Samsung Galaxy S10 Lite को SM-G770F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।
वेबसाइट सर्टिफिकेशन में Samsung Galaxy S10 Lite को 4370एमएएच की बैटरी से लैस बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन की न्यूनतम पावर होगी तथा बाजार में यह स्मार्टफोन 4500एमएएच की बैटरी से लैस होकर ही कदम रखेगा। सर्टिफिकेशन्स के अनुसार Galaxy S10 Lite की बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बैटरी की बात करें तो यह 3.85V पावर चार्ज सपोर्ट करेगी।
गीकबेंच लिस्टिंग
बेंचमार्किंग साइट पर Samsung Galaxy S10 Lite को एंडरॉयड के सबसे नए और एडवांस ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। गीकबेंच के अनुसार यह फोन 1.78गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। वहीं इस फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस दिए जाने की बात भी सामने आई है। गीकबेंच पर इस फोन को 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो Galaxy S10 Lite को सिंगल-कोर में 742 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,604 नंबर प्राप्त हुए हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S10 Lite की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार इस डिवाईस को 6.7 इच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। माना जा सकात है कि Galaxy S10 Lite में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy S10 Lite में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S10 Lite में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। लीक की मानें तो Galaxy S10 Lite व्हाईट, ब्लैक और ब्लू कलर में बाजार में उतारा जाएगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स का इंतजार किया जा रहा है।