मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने पिछले साल लेनोवो जे़ड5 प्रो जीटी स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो कि दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन था, जिसमें 12जीबी रैम थी। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।
कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस10 को सिरेमिक वर्जन को पेश कर सकती है। इसके अलावा यह फोन गैलेक्सी एस10 का 5जी सपॉर्टेड वेरियंट हो सकता है। वहीं, अब पता चला है कि फोन में 12 जीबी रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।
इसे कंपनी अपनी 10वीं ऐनिवर्सिरी पर इस साल लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर लॉन्च इवेंट की घोषणा की थी, जिसके अनुसार कंपनी 20 फरवरी को इस सीरीज़ के अंदर डिवाइस को पेश करेगी।
The Galaxy S10+ 12GB/1TB version will have a ceramic back cover. This ceramic has a special process that is not only scratch resistant but also resistant to falling, but the weight will increase. This is the most advanced version of the S10+ . There is a metallic luster.
— Ice universe (@UniverseIce) January 19, 2019
सबसे लेटेस्ट एंडरॉयड और सबसे ताकतवर चिपसेट पर लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस, ऐसे हुआ खुलासा
सैममोबाइल के अनुसार गैलेक्सी एस10 प्लस का मॉडल नंबर एसएम-जी975एफसी होगा जो कि ब्लैक सेरामिक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। वहीं, चीन बेस्ड लीकस्टर आई यूनिवर्स ने ट्विट किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में 12जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की भी है तैयारी, डुअल सेल्फी कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च
इतना ही नहीं ट्विट में कहा गया है कि सेरामिक को एक स्पेशल प्रोसेस से बनाया जाएगा जो कि इस स्कैच रेसिस्टेंट बनाएगा। हालांकि, इससे फोन का वजन थोड़ा बढ़ जाएगा।
बता दें कि हाल ही में चीनी बेंचमार्किंग साइट पर सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया था, जिसका नाम गैलेक्सी एस10 प्लस माना जा रहा है। गीकबेंच पर गैलेक्सी एस10 प्लस को एसएम-जी975यू मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 16 जनवरी की है। गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग का आगामी स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया जाएगा।
हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें