Samsung ने हाल ही में अपनी नोट सीरीज के अंदर Note 10 और Note 10 Pro को पेश किया था। इसके बाद अब कंपनी के S सीरीज के अंदर आने वाले फ्लैगशिप फोन Galaxy S11 को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। खबर है कि कंपनी Galaxy S11 पर काम कर रही है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Galaxy S11 में सबसे पावरफुल कैमरा दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S11 में आने वाले कैमरा में कंपनी दमदार जूम के साथ हाई रेजोल्यूशन और ज्यादा अपर्चर ऑप्शन पेश कर सकती है। Samsung insider की खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस11 में लो लाइट फटॉग्रफी के ट्रेटासेल टेक्नॉलजी के साथ नए सेंसर दिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार Galaxy S11 स्मार्टफोन को ट्रिपल अपर्चर लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इसमें F1.5 और F2.4 के बीच एक नया एफ स्टॉप ऐड कर सकती है। इसके अलावा कंपनी कैमरे में नए ToF सेंसर के साथ बेहतर एचडीआर प्रोसेसिंग को जोड़ सकती है। इसे भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi ने मिलाया हाथ, दुनिया के सामने पेश की 108-megapixel कैमरा सेंसर तकनीक
बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि स्मार्टफोन जगत में नई उड़ान भरते हुए Samsung ने आज 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तकनीक को पेश किया है। नई टेक्नोलॉजी को ऑफिशियल करते हुए सैमसंग ने ISOCELL Bright HMX से पर्दा उठाया था। इस सेंसर में 100 मिलियन पिक्सल दिए हैं जो बेहद ही ज्यादा ब्राइट लाईट होने पर भी शानदार फोटो खींचने में सक्षम है। Samsung द्वारा पेश किया गया यह नया सेंसर 1/1.33-इंच का है जो अधिक से अधिक रोशनी सोखने की क्षमता रखता है।
ऐसे करता है काम
ISOCELL Bright HMX में Samsung ने Tetracell टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। यह तकनीक चार अलग-अलग पिक्सल को साथ लेकर काम करती है और चारों से कैप्चर फोटो को एक बनाती है। एक ही आब्जेक्ट पर चार पिक्सल के काम से लो लाईट में भी फोटो अच्छी क्लिक होती है और साथ ही फोटो में न्वाइस बेहद कम होने से आब्जेक्ट के कलर भी बखूबी कैप्चर होते हैं। इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s
वहीं अधिक रोशनी होने की कंडिशन में Samsung का 108-megapixel camera sensor कंपनी के ही Smart-ISO मेकनिज़म पर काम करेगा जो। इस प्रक्रिया में ISOCELL Bright HMX रोशनी को कंट्रोल कर पिक्सल को बेहतर बनाता है। गौरतलब है कि सैमसंग का यह नया सेंसर 6016 x 3384 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर 6K वीडियो बनाने की क्षमता रखता है वहीं साथ ही यह सेंसर 30 fps (फ्रेम पर सेकेंड) की स्पीड से शूटिंग कर सकता है।