साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इस साल अपने कई दमदार फोन्स को पेश करने की प्लानिंग में है। वहीं, Samsung की Galaxy S20 सीरीज को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। अब तक इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स के रेंडर्स और कैमरा डीटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। वहीं, अब सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं।
स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही रिपोर्ट में फोन्स की सेल डेट का भी जिक्र किया गया है। दरअसल, Galaxy S20 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स MySmartPrice और टिप्सटर ईशान अग्रवाल की ओर से शेयर किए गए हैं। टिप्सटर की माने तो Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 13 मार्च से शुरू हो सकती है। इसके अलावा सीरीज के अंदर आने वाले सभी डिवाइसेज में AKG-ट्यून्ड डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिया जाएगा। आगे आपको सभी फोन
Exclusive: Full specifications of the Samsung Galaxy S20 Series are here! Some interesting details: Exynos 990 for all three phones in European and Asian Markets. 40MP (?!) Front Camera for S20 Ultra! Checkout the image!
LINK(Please add link in credits): https://t.co/az6WmSkNK7 pic.twitter.com/XsDfaINkbE— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 17, 2020
Samsung Galaxy S20 Ultra की स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें गैलेक्सी एस20 सीरीज के अंदर आने वाले गैलेक्स एस20 अल्ट्रा की तो इस फोन में 6.9 इंच का WQHD+ डिसप्ले (1440×3200 पिक्सल्स) डायनमिक ऐमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस की स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, डिवाइस एंडरॉयड 10 आधारित सैमसंग के One UI 2.0 कस्टम स्किन पर कार्य करेगा।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S20 Ultra में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर कस्टम इनहाउस ISOCELL सेंसर के साथ आएगा। इसके अलाव डिवाइस में 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 48 एमपी का टेलिफोटो शूटर 10x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा। फ्रंट पैनल पर 40 एमपी का सेल्फी कैमरा 4K 60fps विडियो कैप्चर सपॉर्ट के साथ दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी 5,000mAh की बैटरी देगी।
Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ की स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें Galaxy S20 और Galaxy S20+ स्मार्टफोन्स की तो S20 में 6.2 इंच का WQHD+ (1440×3200 पिक्सल्स) डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वहीं Galaxy S20+ में 6.7 इंच का डिसप्ले होगा।
इसके अलावा Galaxy S20 में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ के साथ आएगी। वहीं, Galaxy S20+ में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए दोनों हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 10 एमपी कैमरा दिया जा सकता है।