Samsung ने हाल ही में अपने Flagship Smartphone गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को इंडिया में लॉन्च किया था जो कि अब सेल के लिए आ चुका है। सैमसंग के इस बहुप्रतीक्षित फैन वर्जन को ग्राहक Samsung.com, Amazon.in समेत प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर आकर्षक सेल ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इंडिया में इस Samsung Mobile फोन को OnePlus 9 और Asus ROG Phone 5 जैसे स्मार्टफोन्स से चुनौती मिलेगी। आइए आगे आपको Galaxy S21 FE 5G की भारत में कीमत, फीचर्स और हैंडसेट के साथ मिल रहे ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5 पर लॉन्च ऑफर्स
Samsung Galaxy S21 FE 5G को खरीदते समय अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसपर 5000 रुपए के कैशबैक को पा सकते हैं। इसका मतलब फोन का बेस मॉडल कैशबैक के बाद 49,999 रुपये में पड़ेगा लेकिन कैशबैक वाला ये ऑफर 17 जनवरी तक है।
Samsung Galaxy S21 FE का प्राइस
यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ था। Samsung Galaxy S21 FE के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 49,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 53,999 रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया गया था।
- Samsung Galaxy S21 FE की डिसप्ले: सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दिया गया है। यह डायनॉमिक एमोलेड 2के डिसप्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
- Samsung Galaxy S21 FE की प्रोसेसिंग: Samsung Galaxy S21 Fan Edition सबसे नए एंडरॉयड 12 ओएस पर लाया गया है जो वनयूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में सैमसंग का ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना एक्सनॉस 2100 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
- Samsung Galaxy S21 FE का कैमरा: फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस21 फैन एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो 12 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें से एक 12एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है तथा दूसरा 12एमपी वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
- Samsung Galaxy S21 FE बैटरी व सेंसर्स: सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने फोन को 15वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है। यह सैमसंग फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 5जी के साथ 4जी भी चलाया जा सकता है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह सैमसंग मोबाइल 3.5एमएम जैक व एनएफसी जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।