Samsung को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कि वह अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट अब तक लीक हो चुकी हैं। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि गैलेक्सी एस21 एफई को सैमसंग मेक्सिको की आधिकारिक वेबसाइट कुछ समय के गलती से लिस्ट कर दिया गया था। लेकिन, बाद में इस लिस्टिंग को रिमूव कर दिया गया था। वहीं, अब यह 91mobiles को यह फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। आइए एक नजर डालते हैं इस नई रिपोर्ट पर।
Samsung Galaxy S21 FE specifications
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy S21 FE (SM-G990B) को Lahaina नाम के चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह चिपसेट Snapdragon 888 का कोडनेम है। इसका मतलब कि Galaxy S21 FE कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Galaxy S21 से फ्लैगशिप कैटेगरी में लाया जाएगा। इसके अलावा हम उम्मीद कर रहे हैं कि Snapdragon 888 की पावर से लैस Galaxy S21 FE को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Geekbench लिस्टिंग से सामने आया है कि फोन में 6GB RAM और Android 11 एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
इसके अलावा माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 FE (फैन एडिशन) में गैलेक्सी S21 जैसी ही कई स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगी, लेकिन अधिक किफायती कीमत के साथ। पिछले रेंडरर्स से पता चला था कि फोन गैलेक्सी S21 के समान दिखाई देगा, जिसमें सेंटर पर पंच-होल कैमरा होगा। इसके अलावा सेफ्टीकोरिया सर्टिफिकेशन के अनुसार, गैलेक्सी S21 FE में 4,500mAh की बैटरी होगी। हैंडसेट को व्हाइट, लाइट वायलेट, लाइट ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S21 FE के बारे में अब तक हम इतना ही जानते हैं। डिवाइस के अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसलिए हमें आने वाले हफ्तों में इसके बारे में और जानकारी सामने आ सकती है।
Samsung का अपकमिंग फोन
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Galaxy S21 FE स्मार्टफोन 6.4 इंच के डिसप्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही इसमें Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8MP टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। इसे भी पढ़ें: SID 2021 में सैमसंग और LG की रहेगी धूम, Samsung मल्टी फोल्ड डिस्प्ले पैनल S-Foldable से उठाएगा पर्दा
आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल Samsung Galaxy S20 के फैन एडिशन यानी Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में आया था जो सैमसंग का पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट सपोर्ट करता है। अटरेक्टिव कलर ऑप्शन्स के चलते इस फोन को काफी पसंद किया गया था।