Samsung ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 6.4-इंच के डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही फोन में 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा और 4,5000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको सैमसंग के इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy S21 FE की कीमत
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन – व्हाइट, लेवंडर, ग्रेफाइट और ओलिव में पेश किया गया है। लेटेस्ट Galaxy S21 FE स्मार्टफोन का लेटेस्ट मॉडल 6GB के रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 699 डॉलर (करीब 52,000 रुपये), और टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 749 डॉलर (करीब 55,800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन फिलहाल कुछ सलेक्टेड देशों में 11 जनवरी से खरीदा जा सकता है। अटकलें है कि Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को भारत में कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 FE के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में 6.4-इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि यूरोपीय देशों में सैमसंग का यह फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन कई रैम और स्टोरेज कंफीग्रेशन के साथ पेश किया गया है। Galaxy S21 FE का बेस मॉडल 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB की रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
सॉफ्टवेयर फ्रंट की बात करें तो Samsung का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित One UI 4.0 पर रन करता है। इसक साथ कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP का सेकेंडरी लेंस और 8MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4,500mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग की स्पीड दी गई है। यह भी पढ़ें : CES 2022 : OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8Gen 1, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, Oxygen OS 12 के साथ हुआ लॉन्च
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, डुअल-SIM कार्ड स्लॉट, 5G, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन स्टीरियो स्पीकर और IP68 रेटिंग दी गई है। यह भी पढ़ें : OnePlus 9RT स्मार्टफोन और OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स भारत में होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन