Samsung ने पिछले साल दमदार Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Samsung Galaxy S21 सीरीज़ स्मार्टफ़ोन का सस्ता स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy S21 FE के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन कुछ समय पहले ही लीक हुआ था। अब सैमसंग के इस स्मार्टफोन की प्राइस रेंज की जानकारी सामने आई है। खबरों की माने तो सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 625 डॉलर से 719 डॉलर (क़रीब 45,000 से 52,300 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 FE
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन अपने प्रेडेसेसर से महंगा हो सकता है। हालांकि यह स्मार्टफोन सैमसंग की फ्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह Galaxy S21 सीरीज के दूसरे फ़ोन जैसा ही होगा। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 5G के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और डिजाइन, जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसे 6.5-इंच के FHD+ S-AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। रियर कैमरा सेंसर की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में OIS-सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का सुपर वाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल या 8-मेगापिक्सल पिक्सल के टेलीफ़ोटो लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 24 जून को Jio करेगी ताकत का प्रदर्शन, आ सकता सस्ता Jio 5G Phone
सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ 8GB तक की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्ज दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
पॉपुलर टिपस्टर Even Blass ने हाल में ही रिवील किया था कि Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन — ब्लैक, व्हाइट, ओलिव ग्रीन और पर्पल में पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन अगस्त महीने में Galaxy Z Fold3 और Galaxy Z Flip3 के साथ पेश किया जा सकता है।