Samsung Galaxy S21 FE पिछले कुछ दिनों से टेक जगत में टॉप ट्रेंडिंग टॉपिंक बना हुआ है। लॉन्च से पहले इस डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब यह फोन ऑफिशियल होने से पहले कथित तौर पर TENAA पर भी लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि डिवाइस अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा और इसे सिर्फ अमेरिका और यूरोप में ही पेश किया जाएगा।
टेना लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 6.4-इंच का AMOLED डिसप्ले होगा जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा लिस्टिंग में पता लगा है कि फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370 mAh की बैटरी होगी। उम्मीद है कि फोन की बैटरी 4,500mAh होगी। कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन को FCC और चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था। इन दोनों लिस्टिंग में फोन के 45 वॉट और 25 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर को दिखाया गया था। इसके अलावा यह अपकमिंग फोन गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ स्पॉट हुआ था। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: दोनों में है 6GB रैम और 6,000mAh बैटरी, जानें फिर भी कौन किस पर भारी
FCC की लिस्टिंग में सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-G990U के नाम से देखा गया था। इसके अलावा गीकबेंच पर सैमसंग का एक फोन मॉडल SM-G990B के साथ लिस्ट हुआ था। माना जा रहा है कि इन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर जो अलग-अलग मॉडल नंबर हैं, वे गैलेक्सी S21 FE के अलग-अलग मार्केट में लॉन्च होने वाले वेरियंट्स के हो सकते हैं।
लीक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1.1 पर रन करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 8GB तक की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 3 Lite स्मार्टफोन भी 11 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
कुछ दिन पहले OnLeaks ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया था। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस फोन का डिजाइन गैलेक्सी S21 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन जैसा ही हो सकता है। टिप्स्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का पंच-होल डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फोन 155.7mm लंबा, 74.5mm चौड़ा और 7.9mm थिक होगा।